COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करतार सिंह राजपुत/मुरैना: जिले का रहने वाले सुल्तान नामक एक व्यक्ति जो कि उड़ीसा में काम करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान ऐजेंटो ने अधिक पैसे का लालच देकर उसे ओमान भेज दिया गया. जहां उसे बंधक बनाकर कई महीनों काम करवाया जा रहा था. पीड़ित द्वारा जानकारी मिलने के बाद पत्नी ने प्रशासन से गुहार लगाई थी. प्रशासन के प्रयास से ओमान मस्कट से वापल लौट आया है.


दलालों ने दिया अधिक पैसे का लालच
जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले का रहने वाले सुल्तान नामक एक व्यक्ति जो कि उड़ीसा में काम करने के लिए गया. इसी दौरान उड़ीसा में एक व्यक्ति ने उन्हें केरल के एक व्यक्ति से मिलाया और कहा कि ओमान मस्कट में चले जाओ. अच्छा पैसा मिलेगा पीड़ित व्यक्ति को लालच दिया और कहा तुम अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सकोगे. वहां तनख्वाह अच्छी मिलती है.


पत्नी ने लगाई थी मदद की गुहार
जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति उन दोनों एजेंटों के झांसे में आकर ओमान मस्कट पहुंचा. जहां पर पीड़ित व्यक्ति को बंधक बनाया गया और कई महीनों तक काम कराया जाता था जिसके बाद मारपीट की जाती थी. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी व परिवार जनों से कहा कि मेरी मदद करो और मुझे यहां से निकलवाओ. जिसके बाद पत्नी ने मुरैना के प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि साहब मैं चाहती हूं कि मेरे पति वापस आ जाएं, मेरे छोटे-छोटे बच्चें है. जिसके बाद मुरैना प्रशासन ने भारत सरकार की मदद से प्रयास किया और उनका प्रयास सफल हुआ, और सुल्तान सकुशल मुरैना आ गया.


बता दें कि सुल्तान के मुरैना वापस आने के बाद से परिवार में खुशी की लहर है. वहीं परिवार वालों ने मुरैना जिला प्रशासन और भारत सरकार का धन्यवाद बोला. 


ये भी पढ़ेंः Rewa News: पत्नी का रेप कर की पति की हत्या, दरिंदे को कोर्ट ने सुनाई दोहरे आजीवन कारावास की सजा