दीपक अग्रवाल/शिवपुरी: मध्य प्रदेश के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है. सियाचिन में माइनस 30 डिग्री तापमान में सरहद पर तैनात मध्य प्रदेश के लाल अमर शर्मा की कल दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.सेना के जवान अमर शर्मा के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की और साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार हर तरीके से उनके परिवार की मदद करेगी और उनका परिवार अकेला नहीं है.प्रदेश की पूरी जनता उनके साथ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-30 डिग्री सेल्सियस पर तैनात थे अमर शर्मा
26 वर्षीय सेना के जवान अमर शर्मा शिवपुरी जिले (Amar Sharma Resident of Kharai Bhat,Shivpuri District) के खराई भट के रहने वाले थे, लद्दाख में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बता दें कि वह -30 डिग्री सेल्सियस पर बर्फ के बीचोबीच देश की रक्षा के लिए लद्दाख के सियाचिन सीमा पर तैनात थे और कल उन्हें दिल का दौरा पड़ा. परिजनों को इसकी सूचना सेना मुख्यालय (Army Head Quarter) से बीती शाम मिली.


सीएम शिवराज ने  अर्पित की श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लद्दाख में पदस्थ देश के वीर सपूत, मध्यप्रदेश के शिवपुरी के लाल, श्री अमर शर्मा जी के मां भारती की सेवा करते हुए निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है.ईश्वर से दिवंगत दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."



उन्होंने आगे लिखा, "मां भारती के लाल, मध्यप्रदेश के वीर सपूत, श्री अमर शर्मा जी का परिवार अब हमारा परिवार है.दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे.वे एक परिवार के बेटे नहीं हैं, पूरे प्रदेश व देश के बेटे हैं. उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."