MP के अमित सोनी ने फिल्मी दुनिया में पाया नया मुकाम, संघर्ष भरा ऐसा रहा है करियर
MP Amit Soni: मध्यप्रदेश के अमित सोनी ने ‘सावधान इंडिया’, डीडी नेशनल के ‘ना हारेंगे हौसला हम’, ‘बेटा भाग्य से बिटिया सौभाग्य से’जैसी कई सीरियलों में काम किया है.
Amit Soni News: मायानगरी मुंबई सपनों का शहर है.इसलिए हर साल लाखों लोग अपना घर छोड़कर अभिनेता बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि अभिनेता बनना इतना आसान नहीं है. हालांकि कई लोग अपनी मेहनत से यहां भी मुकाम हासिल कर लेते हैं और ऐसे ही एक अभिनेता हैं एमपी के अमित सोनी जिन्होंने 'ना हारेंगे हौसला हम', 'बेटा भाग्य से बिटिया सौभाग्य से' 'ये है मोहब्बतें' जैसे कई शोज में काम किया. कई सालों के संघर्ष और मेहनत से फिल्मी दुनिया में छाने वाले अमित सोनी इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट सूरत (गुजरात) से ज्वैलरी डिजाइनिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे और बाद में एमबीए भी किया.कुछ साल हांगकांग, चीन, ओमान जैसी विदेशी सरजमीं में ज्वैलरी इंडस्ट्री में नाम रोशन किया. फिर भारत वापस आकर पीसी ज्वैलर्स में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के रीजनल हेड रहे.
बता दें कि एक इंटरनेशल ज्वैलरी डिजायनर से लेकर एक अभिनेता बनने तक का अमित का अब तक का सफर तमाम चुनौतियों और संघर्ष से भरा रहा है. अभिनेता अमित सोनी ने बचपन से ही अपनी रचनात्मक कहानी कहने की कला को प्रस्तुत करना शुरू कर दिया था. वह अपने कहानी कहने के कौशल से अपने परिवार, स्कूल और दोस्तों को हैरत में डाल देते थे. अमित सोनी ने ‘सावधान इंडिया’, डीडी नेशनल के ‘ना हारेंगे हौसला हम’, ‘बेटा भाग्य से बिटिया सौभाग्य से’में शुरुआती काम किया.इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के प्रसिद्ध सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की सफलता से उन्हें सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका और सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए एक प्रतिष्ठित छवि मिली.जिसके बाद उनकी सफलता को मानो नए पंख ही लग गए। ‘फियर फाइल्स’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘सलाम इंडिया’, ‘ श्रीमद् भागवत महापुराण ’, ‘परम अवतार श्रीकृष्ण ’ जैसे सीरियल में उनके दमदार अभिनय को देश और दुनिया में सराहना मिल चुकी है. यही नहीं , उनकी 'शुद्धि ' फिल्म मैनचेस्टर लिफ्ट आफ फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पाइनवुड अवार्ड के लिए चयनित हुई, जिसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 13 अवार्ड मिले.
पहली वेब सीरीज़ सोनी लिव पर रिलीज हुई
उनकी पहली वेब सीरीज़ ‘जाह्नवी ’ (लीड) सोनी लिव जैसे प्रतिष्ठित चैनल से रिलीज हुई थी. कोरोना लाकडाउन के दौर में उन्होनें 22 सेलिब्रिटियों के साथ एक नया एल्बम आया.बता दें कि हाल ही में उन्होंने गीत ‘सारा हिंदुस्तान’ में अभिनय किया और इसे प्रोड्यूस भी किया. जिसमें जाकिर हुसैन, रोहिताश गौड़, सुरेश बेदी, सोनू सूद जैसे फिल्म जगत के दिग्गज सितारे शामिल थे.आज अपने अभिनय के चलते अमित सोनी बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नही हैं.अमित सोनी मूल रूप से द सिटी ऑफ़ लेक 'भोपाल' से ताल्लुक रखते हैं.
अमित सोनी मानते हैं कि बहुत से लोग मुंबई आते हैं और अभिनेता बनने के लिए कोर्स करते हैं , लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है. आपको रातों रात अभिनेता बनाने के लिए कोई कैप्सूल नहीं होता है और संघर्ष तो हर एक क्षेत्र में होता है.अमित के लिए अभिनय एक बड़ी सहज प्रक्रिया है। उनकी मानें तो दिल से किया गया अभिनय वो है जो दूसरों के दिलों को छू लेता है.