MP Assembly Election 2023: इस महिला नेत्री का गढ़ बन गई है ये सीट, जीत की लगा दी है हैट्रिक
MP Election: मानपुर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार मानपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे आइए जानते हैं, सीटों का समीकरण.
Manpur Seat Analysis: मानपुर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आती है. ये सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है.वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2018 में भारतीय जनता पार्टी से मीना सिंह ने कांग्रेस के तिलकराज सिंह को 19 वोटों के मार्जिन से हराया था. बता दें कि मानपुर विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. क्योंकि इस सीट से अभी तक कांग्रेस को जीत हासिल नहीं हुई है. ऐसे में इस बार मानपुर विधानसभा सीट का क्या समीकरण है, आइए जानते हैं.
वोटर्स के आंकड़े और जातिगत समीकरण
मानपुर विधानसभा सीट के वोटर्स की बात करें तो 2018 चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 227672 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 110449 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 117223 के करीब है. मानपुर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो ये सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है.
मानपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
मानपुर विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. वर्तमान में यहां की विधायक बीजेपी की मीना सिंह हैं. मीना सिंह बीजेपी का ऐसा आदिवासी चेहरा है, जिसे हराना मुश्किल है. क्योंकि पिछले चुनावों से वो लगातार जीतते आ रही हैं. 2023 में भी मीना सिंह बीजेपी की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. 2008 में सीट बनने के बाद से ही बीजेपी की मीना सिंह यहां जीत दर्ज करती आ रही हैं. 2018 में मानपुर में कुल 47 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें 82287 बीजेपी और 63632 कांग्रेस को वोट पड़े. 2008 में बीजेपी प्रत्याशी मीना सिंह ने INC की जामवंती उर्फ ज्ञानवंती सिंह को हराकर जीत हासिल की थी. 2013 में भी मीना सिंह ने ज्ञानवती सिंह को हराकर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: इस सीट पर 25 साल से BJP का कब्जा,1998 के बाद से कांग्रेस को नहीं मिली जीत
मानपुर अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
2018-मीना सिंह (बीजेपी)
2013-मीना सिंह (बीजेपी)
2008-मीना सिंह (बीजेपी)
1998-भानु प्रताप (INC)
1993-शेजप्रताप सिंह (बीजेपी)
1990-सेहो प्रताप सिंह (बीजेपी)
1985-खेल साई INC
1980-लाल विजय प्रताप INC(I)
1977-रेवाती रमन मिश्रा JNP