MP Chunav 2023 Niwari Seat Analysis: निवाड़ी विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.कांग्रेस के लिए निवाड़ी विधानसभा सीट हमेशा से चुनौतीपूर्ण सीट रही है, क्योंकि यहां पिछले 4 दशक में कांग्रेस को सिर्फ एक बार ही जीत मिली है. खास बात यह है कि जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) भी मजबूत है. ऐसे में आइए जानते हैं, सीटों का पूरा समीकरण.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटर्स के आंकड़े और जातिगत समीकरण
निवाड़ी विधानसभा सीट के वोटर्स की बात करें तो 2018 चुनाव के मुताबिक यहां कुल वोटर्स की संख्या 1,90,200 है, जिसमें महिला वोटर्स की संख्या 90,560 है और पुरुष वोटरों की संख्या 99,637 के करीब है. निवाड़ी विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां ओबीसी मतदाताओं की अच्छी खासी जनसंख्या है. इसके साथ ही ब्राह्मण मतदाता अहम है. निवाड़ी विधान सभा में करीब 22 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं.


निवाड़ी विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
निवाड़ी विधानसभा सीट मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आती है. निवाड़ी विधानसभा सीट पर 2013 से ही बीजेपी का कब्जा है. 2018 में भारतीय जनता पार्टी से अनिल जैन ने जीत हासिल की. बीजेपी के अनिल जैन यहां से लगातार 2 बार से विधायक हैं.  इससे पहले 2008 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से मीरा दीपक यादव ने विजयश्री हासिल की थी. 2018 में अनिल जैन को 49,738 वोट वहीं समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मीरा दीपक यादव को 40,901 वोट मिले. 2008 से लेकर 2018 तक निवाड़ी विधानसभा में कांग्रेस हारती रही.


यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: इस सीट पर 25 साल से BJP का कब्जा,1998 के बाद से कांग्रेस को नहीं मिली जीत


 


निवाड़ी विधानसभा सीट का अब तक चुनाव परिणाम
2018-अनिल जैन (भाजपा)
2013-अनिल जैन (भाजपा)
2008-मीरा दीपक यादव  (SP)
2003-बृजेंद्र सिंह राठौर (INC)
1998-बृजेंद्र सिंह राठौर (IND)
1993-बृजेंद्र सिंह राठौर (IND)
1990-अहिर विक्रम सिंह (JD)
1985-चतुर्वेदी राम रतन (INC)
1980-चतुर्वेदी राम रतन INC(I)
1977- गौरी शंकर शुक्ला (JNP)