MP Election 2023: प्रियंका गांधी ने किया MP के छात्रों के लिए सबसे बड़ी छात्रवृत्ति का एलान, आज फाइनल होगी कांग्रेस की लिस्ट!
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: एमपी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आज फाइनल हो सकती है. वहीं, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने मंडला दौरे के दौरान देश की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप योजना का एलान किया.
MP Chunav 2023: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर बरकरार सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है. जानकारी के मुताबिक आज कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल हो जाएगी. दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है, जिसमें मंथन होगा और नाम फाइनल होंगे. इसके अलावा बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को मंडला दौरे के दौरान स्कूली छात्रों के लिए बड़ा एलान किया. उन्होंने देश की सबसे छात्रवृत्ति योजना लागू करने की घोषणा की.
आज फाइनल होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
आज दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित होने वाली है. इस मीटिंग में केंद्रीय चुनाव समिति सभी विधानसभा सीटों के लिए भेजे गए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर नाम फाइनल करेगी. माना जा रहा है कि आज लिस्ट फाइनल हो जाएगगी और 15 अक्टूबर को पार्टी की ओर से पहली सूची जारी की जा सकती है.
20 विधायकों पर लटकी तलवार
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पहली लिस्ट में 120 से ज्यादा सीटों के उम्मीदवारों के नाम का एलान हो सकता है. पहली सूची में कई विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा. वहीं, ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि करीब 20 से ज्यादा विधायकों पर तलवार लटकी है. कांग्रेस नवरात्रि में उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी.
ये भी पढ़ें- MPPSC मेंस की तारीख बदली, छत्तीसगढ़ व्यापमं की परीक्षा स्थगित, देखें पूरा शेड्यूल
प्रियंका गांधी ने छात्रों के लिए किया बड़ा एलान
मंडला दौरे के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शिक्षा को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहली से लेकर 12वीं तक छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. ये योजना देश में अब तक की स्कूली बच्चों के लिए सबसे बड़ी छात्रवृत्ति योजना होगी.
प्रियंका गांधी ने कहा- मध्य प्रदेश में देश की सबसे बड़ी छात्रवृति योजना लागू होगी
- कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को 500 रुपए महीना
- कक्षा 8 से 10 तक के छात्रों को 1000 रुपए महीना
- कक्षा 11 से 12 तक के छात्रों को 1500 रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी