MPBSE 5th-8th Board Result: 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि जो छात्र 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं, वे अपनी कॉपियां दोबारा चेक करा सकते हैं. राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. कॉपियों की दोबारा जांच के साथ-साथ इन छात्रों की दोबारा परीक्षा भी कराई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पुस्तिकाओं की होगी दोबारा जांच
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए थे. दोनों कक्षाओं में राज्य के करीब ढाई लाख छात्र फेल हो गये थे. जो छात्र फेल हो गए हैं. उन्हें अंकों की जगह ग्रेड दिए गए थे. राज्य शिक्षा केंद्र ने अब फेल हुए बच्चों की कॉपियां दोबारा जांचने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी.


फेल बच्चों के लिए पास होने का एक और मौका!
इन फेल छात्रों को पास होने का दोबारा मौका दिया गया है. इसके लिए दोबारा परीक्षा जून में होगी. इसके साथ ही छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांचवा सकेंगे.


ऑनलाइन आवेदन करना होगा
राज्य शिक्षा केंद्र से जारी आदेश के मुताबिक इसके लिए 13 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिन विद्यार्थियों की कॉपियां दोबारा जांची जानी हैं उनकी सूची स्कूल स्तर पर बनाई जाएगी. आवेदन ऑनलाइन होंगे. 


यह भी पढ़ें: MP News: सजी-धजी दुल्हन का इंतजार रहा अधूरा! दहेज के लालच में बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा


रिजल्ट कितने प्रतिशत रहा?
बता दें कि 8वीं क्लास का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा. सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.22 प्रतिशत और निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.60 प्रतिशत रहा. जबकि मदरसों का रिजल्ट 67.40 फीसदी रहा. वहीं 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97 फीसदी रहा. इसमें सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 91.53 फीसदी और प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.18 फीसदी रहा. मदरसों का रिजल्ट 73.26 फीसदी रहा.