MP Board Exam Paper Leak: 10वीं-12वीं बोर्ड पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, इन 3 लोगों पर FIR; टेलीग्राम के खिलाफ एक्शन
MP Board Exam Paper Leak Case Update: मध्य प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. राजगढ़ जिले के पिपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र के 3 शिक्षकों पर FIR दर्ज की गई है. वही भोपाल क्राइम ब्रांच ने टीलीग्राम पर निगरानी बढ़ा दी है.
MP Board 2023 Paper Leak Case update: माध्यमिक परीक्षा मंडल मध्य प्रदेश यानी माशिमं (MPBSE) के पेपर लीक मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. रविवार को इसी केस में राजगढ़ में बड़ा एक्शन हुआ है. वहीं भोपाल क्राइम ब्रांच ने टीलीग्राम पर निगरानी बढ़ा दी है. इससे पहले भोपाल और इंदौर में FIR दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद 4 सेंटरों के 9 लोगों को सस्पेंड के साथ ही 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी पेपर लीक की बात स्वीकार की है.
टेलीग्राम पर निगरानी बढ़ी
टेलीग्राम पर बोर्ड पेपर लीक करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय अभी भी सक्रिय हैं. इस कारण क्राइम ब्रांच ने टेलीग्राम पर निगरानी बढ़ा दी है. फर्जी पेपर लीक करने वालों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम प्रदेश के कई जिलों में दबिश दे रही है. आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो टीमों रवाना किया है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में छाए धीरेंद्र शास्त्री! क्यों बोले- जिसे खुजली है हमारे पास आए? पुलिस अलर्ट
प्राइवेट हुए ग्रुप
फिलहाल टेलीग्राम पर एमपी बोर्ड पेपर लीक नाम से कई ग्रुप चल रहे हैं. ग्रुप्स पर माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो का उपयोग किया जा रहा है. इन ग्रुपों में पेपर उपलब्ध कराने का हवाला देकर छात्रों से हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं. हालांकि, कई ग्रुप क्राइम ब्रांच की सख्ती के बाद प्राइवेट हो गए हैं.
दोबारा परीक्षा का सवाल खत्म
पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ था. इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि परीक्षण कर रहे हैं, पर अभी ऐसी स्थिति नहीं है. क्योंकि परीक्षा कक्ष में बच्चों के बैठने के बाद प्रश्न पत्र बाहर आया है. फिर भी प्रश्न पत्र निरस्त करेंगे तो उन बच्चों के साथ अन्याय होगा, जो पढ़कर आए और अच्छा प्रश्न पत्र हल किया.
PM Kisan Yojana: इस बार मिलेंगे 2+2 यानी पूरे 4000 रुपये, 14th Installment जल्द आएगी
राजगढ़ में FIR दर्ज
राजगढ़ जिले के पिपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र की केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्र अध्यक्ष रामसागर शर्मा और स्थानिय सहायक केंद्र अध्यक्ष धनराज पाटीदार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इन शिक्षकों द्वारा 12 कक्षा का जीव विज्ञान का पेपर टेलीग्राम पर वायरल किया गया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के आयुक्त नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने माचलपुर थाने में मामला दर्ज कराया.
टेलीग्राम चैनल पर FIR
बता दें मामले की गंभीरता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है. जो पेपर लीक केस की जांच कर रही है. बोर्ड उसी के आधार पर कार्रवाई और आगे की प्लानिंग करेगा. हालांकि, सबसे पहले बोर्ड की ओर से संबंधित टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा चुकी है.
Taste Of Mango: आ गया आम का सीजन..! इस Video की खुशी शब्दों में बयान नहीं हो सकती