अभिषेक गौर/नर्मदापुरम: पिपरिया में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में लगे शिक्षक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्हें तेज घबराहट हुई. जिसके बाद उन्हें तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP E-Budget 2023: पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का आरोप, मुझे और कई विधायकों को नहीं मिला टैबलेट


 


बीआरसी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर शिक्षक मुकेश स्थापक लिपिक कार्य की ड्यूटी में लगाए गए थे. उसी दौरान उन्हें चक्कर आया अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी डॉक्टर के पास भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके शव को पिपरिया के सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां शिक्षक का पीएम कराया जा रहा.


प्रिंसिपल को किया था कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल के प्राचार्य एनके राज ने बताया कि सुबह मुकेश थापक का फोन आया था, लेकिन हमारी बात नहीं हो पाई. वे सिर्फ हैलो बोल पाए. इसके बाद फोन कट गया. बताया जा रहा है कि शायद इसी समय उन्हें अटैक आया था. वो अपनी तबीयत खराब होने का ही बोल रहे थे.


15 साल इसी स्कूल में पढ़ाया
शिक्षक मुकेश स्थापक विगत 15 सालों से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सहायक प्राध्यापक के पद पर काम कर रहे थे. वो बच्चों को पढ़ाने के साथ लिपिकीय काम भी करते थे. टीचर की एक बेटी इंदौर में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. जबकि 9 साल का बेटा उनके साथ ही रहकर पढ़ाई कर रहा है.