चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक बयानबाजी तीखी होती जा रही है. प्रदेश के राजनीति में हनुमान जी (Hanuman JI) को लेकर अभी जंग छिड़ी हुई थी, कि अब यहां रावण (Ravana) की एंट्री हो गई है. बता दें कि रतलाम में बीजेपी सांसद गुमान सिंह (BJP MP Guman Singh) डामोर का बड़ा बयान सामने आया है. सांसद गुमान सिंह ने कांग्रेस को रावण की पार्टी बताया और कहा कि इन रूप बदलकर बहन बेटियों का अपहरण करने वालों को घर मे घुसने मत देना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल रतलाम में 8 लेन एक्सप्रेस वे पर भाजपा ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने विकास तीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी शामिल हुए. मंत्री सोमप्रकाश ने एक्सप्रेस वे का जायजा भी लिया, उसके बाद एक्सप्रेस वे पर ही विकास तीर्थ कार्यक्रम में अलग-अलग योजनाओं के हितग्राही व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन में हिस्सा लिया, इस दौरान सांसद गुमान सिंह व विधायक चेतन काश्यप भी साथ मौजूद रहे.


सांसद ने किया कांग्रेस पर प्रहार
संबोधन के दौरान सांसद गुमान सिंह ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस धोखेबाज है. इनके सामने गिरगिट भी शर्मा जाए, इतना जल्दी ये रंग बदलते है, सांसद गुमान सिंह ने कहा कि कांग्रेस रावण की पार्टी है, इन्हें आने वाले चुनाव में घर मे घुसने मत देना ये रूप बदलकर आते हैं, घर की बहन बेटियों का अपहरण कर ले जाने वाले इन कांग्रेसियों को घर मे घुसने मत देना, सांसद गुमान सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये लोग आधार कार्ड लेकर बहनों के खाते में शिवराज मामा के दिये 1000 रुपये भी खा जाएंगे.


गौरतलब है चुनावी समय के नजदीक आते अब जुबानी जंग तेज होती जा रही है और इसी के चलते सांसद गुमान सिंह का यह बयान भी कांग्रेसियों पर बड़ा सियासी वार है. इस बयान के बाद कांग्रेसी भी पलटवार करेंगे, देखना होगा कि अब कांग्रेस इस बयान पर किस तरह से बीजेपी को जवाब देती है.


ये भी पढ़ेंः MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस मतलब कमलनाथ, पंजे के पास नहीं है कोई ऑप्शन