सीएम शिवराज के मुरीद हुए कांग्रेस के दिग्गज, कहा- MP में चल रहा है जादू
उत्तर प्रदेश में समेत 5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुरीद हो गए हैं.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव के नतीजों के बाद से बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत, सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि एमपी में भी शिवराज सिंह चौहान का जादू चल रहा है.
MP में चल रहा है शिवराज का जादू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सियासी प्रतिद्वंदी और हमेशा विरोध करने वाले कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता गोविंद सिंह से उत्त प्रदेश चुनाव परिणाम को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूंछा गया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने शिवराज सिंह के सभाओं वाली सीटें जीती हैं. इस पर क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जादू तो मध्य प्रदेश में भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें: MP में पैसों के लिए मां-बाप ने कर दिया बेटी का सौदा, अपनी लाडली की लगाई इतनी कीमत
धरातल की स्थिति जान चुके हैं कांग्रेसी
गोविंद सिंह के बयान के बाद शिवराज सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम शिवराज के प्रचार का लाभ मिला है. कांग्रेस के सीनियर नेता धरातल की स्थिति जान चुके है. सीएम ने विकास के सहारे जनता के दिल मे जगह बनाई. अब तो 2023 में कमलनाथ की वापिसी का दिन में सपने देखने जैसा है.
नेता प्रतिपक्ष के लिए दे चुकें है दावेदारी
बता दें मध्य प्रदेश बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे वरिष्ठ नेता और कांग्रेस विधायक दल के सचेतक डॉ. गोविंद सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास ज्यादा जिम्मेदारी हैं.
WATCH LIVE TV