MP Employee Dearness Allowance Increased: मध्य प्रदेश के सेंट्रल जोन बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में जो मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग में कार्यरत 6000 संविदा अधिकारी और कर्मचारी हैं. सरकार के इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना महंगाई भत्ता बढ़ाया गया 
बता दें कि वर्तमान में संविदा पर कार्यरत इन कर्मचारियों को वर्तमान में 20 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. अब सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. जो नियमित कर्मचारियों के बराबर है. यानी सरकार ने महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सरकार कर्मचारियों को यह डीए एक जनवरी 2023 से देगी. इस बढ़ोतरी के बाद हर वर्ग के कर्मचारियों-अधिकारियों को 2 से 5 हजार तक बढ़ी हुई सैलरी मिल पाएगी.


एक तबका अभी भी संतुष्ट नहीं 
हालांकि, इसके बाद भी केंद्रीय क्षेत्र के बिजली विभाग का एक तबका अभी भी संतुष्ट नहीं है और उनकी नाराजगी का कारण उनके संविदा परीक्षण सहायकों की बुनियादी विसंगति का मसला हल नहीं होना है. बता दें कि कई कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने या आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने जैसी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे.


20 जनवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे
असंतुष्ट वर्ग का कहना है कि मुख्य ऊर्जा सचिव ने हमें आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के भीतर उनकी मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात होगी. वहां पर उनकी मांगों को रखा जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि अगर वे मुख्यमंत्री शिवराज से नहीं मिलते हैं और उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे 20 जनवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे.