MP Daily Current Affairs 22 January 2023:आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर में थैला एटीएम शुरू किया गया है? 
उत्तर: इंदौर


2.हाल ही में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने 'मध्य प्रदेश एक परिचय' पुस्तक का विमोचन किया है, इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर:जितेंद्र सिंह भदौरिया


3.धार जिले में बाघ गुफाएं हैं, 5वीं से 7वीं सदी के बीच बनी ये गुफाएं किस धर्म से संबंधित हैं?
उत्तर:बौद्ध 


4.मध्य प्रदेश के किस जिले को सेव नगरी, सोना नगरी, अंगूर जिले के नाम से जाना जाता है?
उत्तर:रतलाम


5.मध्य प्रदेश का पहला और एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा जिले में स्थित है, जिसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर:1962


6.राज्य का पहला क्षेत्रीय वन विद्यालय (first Regional Forest School) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित किया गया था?
उत्तर:शिवपुरी


7.1935 में स्थापित एशिया की सबसे बड़ी अफीम (अल्कलॉइड) की फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
उत्तर:नीमच


8.यूनेस्को के महानिदेशक, ऑड्रे एज़ोले ने 2023 अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (24 जनवरी) को किस देश की लड़कियों और महिलाओं को समर्पित करने का निर्णय लिया है?
उत्तर:अफगान


9.कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट टीम नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर:आर कौशिक, आर श्रीधर


10.हाल ही में नेटफ्लिक्स इंक. के सह-संस्थापक और सीईओ ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है?
उत्तर:रीड हेस्टिंग्स