MP Daily Current Affairs 5 January 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.स्टार्टअप ब्लिंक की रिपोर्ट के अनुसार देश में स्टार्टअप्स के मामले में इंदौर 14वें स्थान पर है, इसमें भोपाल का स्थान क्या है?
उत्तर:
29वें


2.सरकारी क्षेत्र में देश की पहली होम्योपैथिक फार्मेसी किस शहर के सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज में शुरू होगी?
उत्तर: भोपाल


3.बाबई माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म स्थान है और किस वर्ष बाबई का नाम माखनलाल नगर रखा गया था?
उत्तर: 2000


4.कुंवर चैन सिंह को मध्य प्रदेश का प्रथम शहीद और मध्य प्रदेश के मंगल पाण्डे के नाम से भी जाना जाता है, इनका संबंध राज्य के किस जिले से था?
उत्तर: सीहोर


5.किस जिले की लहार तहसील के अंतर्गत 'रावतपुरा सरकार' नामक धार्मिक स्थल है, जहां प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है?
उत्तर: भिंडे


MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.खण्डवा जिले के किस स्थान पर 'संत सिंगाजी महाराज का मेला' लगता है ?
उत्तर: पिपलिया


7.18 अप्रैल, 1859 को किस जिले में स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे को अंग्रेजों ने फांसी दी थी?
उत्तर: शिवपुरी


8.कौन सा देश हाइड्रोजन संचालित ट्रेन शुरू करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है?
उत्तर: चीन


9.हाल ही में जयपुर में किसने संविधान उद्यान का उद्घाटन किया है?
उत्तर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 


10.हाल ही में मणिपुर में किस समुदाय ने गान नगाई महोत्सव मनाया है?
उत्तर: ज़ेलियानग्रोंग