MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1513529

MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 4 जनवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 4 January 2023

MP Daily Current Affairs 4 January 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे

1.हाल ही में मध्य प्रदेश की अंडर-18 हॉकी टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मेन्स अंडर-18 क्वालिफायर में किसे हराकर खिताब जीता है?
उत्तर: ओडिशा

2.हाल ही में मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक को केंद्र सरकार की साहित्य अकादमी की सामान्य परिषद का सदस्य नामित किया गया है, उनके नाम क्या है?
उत्तर: डॉ. विकास दवे

3.हाल ही में मध्य प्रदेश के अनंता श्रीवास्तव ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनके बारे में बोला है,  वह राज्य के किस जिले से ताल्लुक रखती हैं?
उत्तर: शहडोल

4.मध्य प्रदेश के किस जिले की लखनादौन तहसील में अदेगांव का किला ('Adegaon Fort')   स्थित है?
उत्तर:  सिवनी जिला

5.पीथमपुर, किस जिले में स्थित है, एक औद्योगिक केंद्र है जिसे 'भारत के ड्रेटाइट' के रूप में जाना जाता है?
उत्तर: धार 

6.मध्य प्रदेश का एकमात्र गैस आधारित विद्युत गृह किस जिले की भांडेर तहसील में स्थित है?
उत्तर: दतिया

7.टीकमगढ़ जिले के किस मंदिर में 'कुंडेश्वर मेला' लगता है?
उत्तर: कुण्‍डेश्‍वर महादेव मंदिर

8.शहडोल जिले के देवलोंद में सोन नदी पर बाणसागर बांध बना हुआ है, इस बांध का नाम किस कवि के नाम पर बाणसागर रखा गया था? 
उत्तर: कवि बाणभट्ट 

9.हाल ही में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर: पीएम मोदी

10.हाल ही में रवींद्र संगीत की किस प्रसिद्ध प्रतिपादक का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: सुमित्रा सेन

Trending news