MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सियासी समर में दलबदल का खेल जारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ राज तिवारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई, बताया जा हा है कि सिद्धार्थ तिवारी को बीजेपी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बना सकती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से टिकट न मिलना उनके बीजेपी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल 


सिद्धार्थ तिवारी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराने के लिए उनके परिवार ने लड़ाई लड़ी थी. जिसके बाद उनका परिवार कांग्रेस में शामिल हुआ था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है, ऐसे में बीजेपी से प्रभावित होकर आज पार्टी का दामन थामा है. बता दें कि सिद्धार्थ राज तिवारी त्योंथर सीट से कांग्रेस की तरफ से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने यहां से रमाशंकर सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में सिद्धार्थ तिवारी ने बड़ा फैसला लिया है. 


लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं सिद्धार्थ 


सिद्धार्थ तिवारी के परिवार की मध्य प्रदेश में बड़ी राजनीतिक विरासत हैं, उनके दादा श्रीनिवास तिवारी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और मध्य प्रदेश विधानसभा के 10 साल तक अध्यक्ष रहे. इसके अलावा उनके पिता लक्ष्मण तिवारी भी कांग्रेस से लोकसभा सांसद और विधायक रह चुके हैं. दोनों के निधन के बाद सिद्धार्थ तिवारी पार्टी की सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें रीवा से प्रत्याशी भी बनाया था. लेकिन उन्हें बीजेपी के जर्नादन मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा था. वह विधानसभा चुनाव में भी टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने के बाद सिद्धार्थ ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. 


बीजेपी से हो सकते हैं प्रत्याशी 


माना जा रहा है कि बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में सिद्धार्थ तिवारी का नाम भी शामिल हो सकता है, पार्टी उन्हें त्योंथर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी बना सकती है. सिद्धार्थ तिवारी को लेकर लंबे समय से विंध्य में अटकलें चल रही थी, जो आज सही हो गई. 


ये भी पढे़ंः CG BJP Candidate 3rd List: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, इस सीट से उतारा गया प्रत्याशी


ये भी पढ़ेंः केदार शुक्ला का फैसला! विंध्य में ऐसे बढ़ाएंगे BJP की टेंशन, सबके सामने किया ये ऐलान