प्रिया पांडेय/भोपाल:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की महत्वपूर्ण योजना MP Ladli Bahana Yojana का शनिवार से आगाज हो गया. पूरे मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पहले ही दिन महिलाओं का भारी रुझान देखने को मिला. पूरे मध्यप्रदेश में पहले ही दिन 42,966 हजार ऑनलाइन आवेदन जमा हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सबसे ज्यादा देश की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में फॉर्म जमा हुए है. यहां कुल 10 हजार 453 फॉर्म भरे गए. वहीं मंदसौर जिले में 3037 फॉर्म जमा किए गए. राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 411 महिलाओं ने आवेदन जमा किया, वहीं भोपाल संभाग से 5188 आवेदन आए. 



आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी
1 मई को आवेदन की अंतिम सूची जारी की जाएगी 
15 मई तक अपत्तियां प्राप्त की जाएगी
30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा
अंतिम सूची 31 मई को होगी जारी
10 जून को हितग्राहियों के खाते में रुपये आ जाएंगे


E-KYC के लिए पैसे मांगे तो होगी FIR
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पैसे दिए जा रहे हैं. यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी. ई-केवाईसी के केंद्रों पर लिखा गया है कि इसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है. ये सुविधा निशुल्क होगी. वहीं आज कई जगहों पर पैसे लेने के मामले सामने आए हैं, जिसपर कार्रवाई की जा रही है.


MP Ladli Bahna Scheme: लाडली बहना योजना की केवाईसी के लिए 50-50 रुपये की वसूली, 3 गिरफ्तार, सचिव फरार


जानिए क्या लाडली बहना योजना
दरअसल शिवराज सिंह चौहान की ये सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. लाडली योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं और बेटियों को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे. जो हर महीने की 10 तारीख को बैंक खाते में जमा होंगे. इस तरह साल भर में 12 हजार रुपये सरकार देगी. बता दें कि इसके लिए सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है.