ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, IND-PAK के बीच दुबई में होगा 'महासंग्राम', नोट कर लें तारीख
Advertisement
trendingNow12572968

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, IND-PAK के बीच दुबई में होगा 'महासंग्राम', नोट कर लें तारीख

ICC Champions Trophy 2025 Scheule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो चुका है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा जबकि पाकिस्तान बाकी देशों की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी.

 

Champions Trophy 2025 (ICC X)

ICC Champions Trophy 2025 Scheule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो चुका है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा जबकि पाकिस्तान बाकी देशों की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर लंबे समय तक बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी देखने को मिली थी. लेकिन अंत में बीसीसीआई की जीत हुई और भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. अब आईसीसी ने मेगा इवेंट के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है. 

कराची में होगा पहला मैच

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कराची में होगा. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें उद्घाटन मैच खेलेंगी. कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं. वहीं, दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. 

कहां होगा फाइनल?

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा, लेकिन अगर भारत क्वालीफाई कर लेता है तो यह दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल मुकाबले के लिए 10 मार्च रिजर्व डे है. पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन शहर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल 

ग्रुप-ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप-बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम:

19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)

Trending news