MP News: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शनिवार को सरकार पर निशाना साधा. महाकाल लोक में घोटाला और सिंहस्थ घोटाला को लेकर भाजपा नेताओं पर बड़े आरोप लगाए. यही नहीं उन्होंने बात-बात में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तंज कसा. बता दें कि शनिवार को गोविंद सिंह धार्मिक नगरी उज्जैन के दौरे पर थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोविंद सिंह ने श्री महाकाल लोक, ग्राम कालियादेह महल तालाब, सिंहस्थ भूमि और अन्य जगहों का निरीक्षण किया है. इसके बाद उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय में पीएचडी कांड को लेकर सरकार पर हमला बोला. गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 18 साल से खा रहे हो रबड़ का पेट है या राक्षस हो थोड़ा गरीबो के लिए भी छोड़ दो. यहां चोर-चोर मौसेरे भाई हैं, जो काम महाकाल लोक में 300 करोड़ में होना था. वह 850 करोड़ में हुआ.


इन नेता पर लगाया बड़ा आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पर भी 200 करोड़ रुपये की सिंहस्थ भूमि को हड़पने व मास्टर प्लान से हटाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार राम नाम और शिव के नाम पर वोट मांग कर लोगों को भ्रम में रख रही है. कर्नाटक के बाद हनुमान जी ने मध्य प्रदेश की और रुख किया है. श्री महाकाल लोक में महाकाल में आदेश पर फूंक (आंधी तूफान से गिरी प्रतिमाओं को लेकर बोले) मार कर भ्रष्टाचार को उजागर किया है.  श्री महाकाल लोक में शुल्क लेने पर विचार कर रही भारतीय जनता पार्टी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि VIP शुल्क छोड़ कर कोई शुल्क श्री महाकाल लोक, महाकाल मंदिर में नहीं लिया जाएगा.


अपने लोगों ही धोखा दिया- गोविंद सिंह
कांग्रेस ने यूं तो पूरे प्रदेश में प्रेस वार्ता की, लेकिन बात उज्जैन नगरी की करें तो उज्जैन में कांग्रेस के मुख्य मुद्दे श्री महाकाल लोक में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन घोटाले मंत्री मोहन यादव पर आरोप लगाया साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय में हुए पीएचडी कांड को लेकर बात रखी. गोविंद सिंह ने सिंधिया समर्थकों को लेकर भी कहा कि हमारे ही लोगों ने हमें धोखा दिया और बिक कर भाजपा की सरकार बनवाई. गोविंद सिंह ने नर्सिंग कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी अपनी बात रखी साथी अघोषित बिजली कटौती को लेकर बात रखी.