MP Assembly Monsoon Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का एलान हो गया है. विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा. ये सत्र 19 जुलाई तक चलेगा, जिसमें कुल 14 बैठक आयोजित होंगी. इस सत्र के दौरान प्रदेश की मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी
CM डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की चर्चा और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधूसिचना जारी कर दी है. मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा और 19 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी. वहीं, मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी. 


मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा पेश
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले सप्ताह में बजट पेश किया जाएगा. ये बजट प्रदेश की मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. बता दें कि फरवरी में बजट सत्र के दौरान लोकसभा चुनाव के कारण एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए अधिक का लेखानुदान पेश किया गया था. विभागीय बजट अनुमानों पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित कर विधि एवं विधायी विभाग के माध्यम से राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाएगा. 


ये भी पढ़ें- पूरे देश की सेहत बनाता है मध्य प्रदेश, जानें कैसे


किस-किस दिन होगी बैठक
विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 14 बैठक होनी हैं. इन बैठकों के लिए तारीख तय कर ली गई है. सत्र की शुरुआत 1 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी.  इस सत्र में 2 जुलाई, 3 जुलाई, 4 जुलाई, 5 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 15 जुलाई, 16 जुलाई, 18 जुलाई और 19 जुलाई 2024 को बैठकें आयोजित होंगी.


बजट की तैयारियों में जुटा विभाग
अब वित्त विभाग ने बजट की तैयारी शुरू कर दी है. 2024-25 पूर्ण बजट के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट के प्रस्ताव मंगाए हैं. साथ ही सभी विभागों के साथ उप-सचिव स्तरीय मीटिंग का दौर जारी है.  बजट के लिए सभी विभागों के साथ ये बैठकें 5 जून तक जारी रहेंगी. इसके बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें होंगी. 


 


इनपुट- भोपाल से आकाश द्विवेदी की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कब मिलेगी 48 डिग्री से राहत? मानसून पर आया बड़ा अपडेट