MP New Chief Minister: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ा सस्पेंस खत्म हो गया है. प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. डॉ मोहन यादव अब मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मोहन यादव पिछली शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री थे और उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी भोपाल में भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद मोहन यादव ने X (Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया.



इधर, नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद शिवराज सिंह चौहान कुछ देर बाद ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर मोहन यादव को बधाई दी. 



कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी मोहन यादव को बधाई दी