MP से अपहरण; तीन राज्यों में दुष्कर्म, महाराष्ट्र से पुलिस को मिली स्टूडेंट
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक स्टूडेंट को आरोपी ने किडनैप करके उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उससे शादी की. जानिए क्या है पूरा मामला.
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक स्टूडेंट को आरोपी ने किडनैप कर लिया, इसके बाद तीन राज्यों में उसके साथ दुष्कर्म किया, दुष्कर्म करने के बाद फिर उससे शादी की और फिर उसे लेकर महाराष्ट्र चला गया, पुलिस ने स्टूडेंट को बरामद कर लिया है, हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है, जानिए क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है. यहां पर कोचिंग जा रही छात्रा को किडनैप किया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि छात्रा फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है, वह अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी, ऐसे में स्टूडेंट के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया, जिसके बाद थाने में शिकायत की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा की खोजबीन शुरू की. तब जाकर उसका पता चल पाया, पुलिस ने छात्रा को महाराष्ट्र से लेकर ग्वालियर आई.
छात्रा ने पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट और आरोपी की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया था. जब पीड़िता मिलने आई तो उसे आरोपी ने बातचीत करने को कहकर कार में बैठा लिया. थोड़ी दूर जाने के बाद उसके दो और साथी आ गए, फिर उसे धमकाकर दिल्ली ले गए वहां पर एक दिन रूके, उसके बाद फिर उसे लेकर अयोध्या पहुंचे दो दिन तक वहां रूके रहे, वहां पर आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे एक मंदिर लेकर गए जहां पर शादी की और फिर ग्वालियर लेकर आए और वहां साइन कराकर महाराष्ट्र लेकर चले गए.
पुलिस ने शिकायत के बाद तलाश शुरू की और छात्रा की तलाश करते- करते महाराष्ट्र पहुंची और छात्रा को बरामद कर लिया. इसके साथ ही उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस के पहुंच से दूर है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!