सलमान खान की सिक्योरिटी में भारी चूक, जबरदस्ती घुसा शख्स, पुलिस से बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?
Advertisement
trendingNow12544275

सलमान खान की सिक्योरिटी में भारी चूक, जबरदस्ती घुसा शख्स, पुलिस से बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?

Salman Khan को लेकर शॉकिंग खबर है. एक्टर की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स जबरदस्ती घुस आया. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने पर बिश्नोई के नाम की धमकी भी दी.

सलमान खान

Salman Khan Security Breach: सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की सिक्योरिटी में बड़ी चूक हुई है. एक्टर की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स जबरदस्ती घुस आया. फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वो उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा. पूछताछ करने पर शख्स ने कहा कि बिश्नोई को बोलूं क्या. सूत्रों की मानें तो शख्स को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. राहत भरी खबर ये है कि जिस वक्त ये शख्स साइट पर आया उस वक्त दबंग खान शूटिंग साइट पर मौजूद नहीं थे.

Y प्लस के पहले में सलमान खान

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को और ज्यादा टाइट कर दिया है. एक्टर को पहले से ही वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है और उस सिक्योरिटी के और एक और घेरे को बढ़ा दिया गया था. ऐसा लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद हुआ. जो सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है. हालांकि एक्टर के घर के बाहर कई महीने पहले फायरिंग भी हुई थी.
 
 
 
 
बाबा की मौत से टूट गए थे सलमान 
सलमान खान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे. ऐसे में बाबा की मौत से सलमान खान बिखर गए थे. यहां तक कि जब वो अस्पताल पहुंचे तो उनकी आंख में आंसू नजर आए थे. वहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने उनके पिता की मौत के बाद उनके परिवार का लगातार ख्याल रखा. यहां तक कि बार-बार फोन करके हाल चाल भी पूछे.
 

पति-पत्नी बनें नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला, कांजीवरम साड़ी में खूब खिलीं नई नवेली दुल्हन, ससुर नागार्जुन ने उड़ेला प्यार

 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

 
 
आपको बता दें, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच ये मामला काले हिरण से जुड़ा है. सलमान खान के ऊपर हिरण शिकार मामले का केस चल रहा है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया. ये वही काला हिरण है जिसे बिश्नोई समाज पूजता है. अपने बयान में कई बार लॉरेंस ने कहा कि अगर सलमान बिश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांगेंगे तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा.
 
 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

 

 

Trending news