MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, इससे पहले प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली से प्रेस कान्फ्रेंस की, इसमें उन्होंने बीते एक साल में किए गए कामों को बताया है, सीएम ने इसमें बताया की रानी दुर्गावती के नाम से योजना शुरू की, संग्रामपुर में कैबिनेट बैठक की. साथ ही साथ नदी जोड़ो परियोजना के कार्य की शुरूआत की. किसानों के लिए साइबर तहसील की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरे 55 जिलों में पुलिस बैंड का गठन किया. साथ ही साथ उन्होंने सरकार की कई और उपलब्धियों को गिनाया है. साथ ही साथ भविष्य के प्लान का भी जिक्र किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने दी जानकारी
प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा कि नदी जोड़ो अभियान में हमें ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई है. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने मध्यप्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक जन कल्याण अभियान और जनकल्याण पर्व चलाया जाएगा. इसके अलावा कहा कि हमने निर्णय लिया है कि सभी योजनाओं को जारी रखते हुए प्रदेश का बजट 5 सालों में 7 लाख करोड़ रुपये तक ले जाएंगे. 


साथ ही साथ कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादक क्षमता में वृद्धि हुई है, इसके साथ ही हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, हमारी सरकार दूध खरीदी पर भी बोनस शुरू करने जा रही है, मेडिकल क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे हैं, प्रदेश में वर्तमान में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और आने वाले समय में हम मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 तक ले जाएंगे. साथ ही साथ कहा कि हमारी सरकार निवेशक और श्रमिक, दोनों के साथ खड़ी है.


इसके अलावा कहा कि एविएशन की दिशा में प्रदेश सरकार अनेक विकास कार्य कर रही है, जिसमें रीजनल एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ी है, प्रदेश में हवाई यातायात के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है.  साथ ही साथ बताया कि हमारी सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए साइबर तहसील व्यवस्था लागू की है, यह व्यवस्था देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश ने शुरू की. हमारी सरकार ने सभी 55 जिलों में पुन: पुलिस बैंड के प्रबंधन समेत अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए.प्रदेश में सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया गया .


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!