पन्ना में फिर चमचमाई युवक की किस्मत; खुदाई को दौरान मिला लाखों का हीरा
MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर युवक की किस्मत चमकी है. बता दें कि युवक को खुदाई के दौरान लाखों की कीमत का हीरा मिला है.
MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की खदान है, यहां पर अक्सर देखा जाता है कि किसानों को खुदाई के दौरान हीरा मिलता है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया जाता है, इसके बाद इसकी नीलामी होती है, एक बार फिर पन्ना में एक युवक को खुदाई के दौरान 4.1 कैरेट का हीरा मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी किसानों को खुदाई के दौरान हीरे मिल चुके हैं.
मिला हीरा
पन्ना जिले की हीरा खदानों में साल 2024 के आखिरी दिनों में हीरे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, आज 30 दिसंबर 2024 को फिर एक युवक को 4 कैरेट 1 सेंट का नायाब हीरा मिला है, युवक ने अपने पिता एवं मित्रों के साथ पहुंचकर इस हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया है जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
हीरा धारक अजय सिंह यादव पिता संतोष सिंह यादव ने बताया कि वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद हीरा खदान में किस्मत आजमाने का विचार किया. इसके बाद ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की जहां 10 महीने की मेहनत के बाद आज 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या के दिन 4 कैरेट 1 सेंट का हीरा मिला है, इस हीरे की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है, अजय ने कहा है कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा, युवक को हीरा मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बताया जा रहा है.
पहले भी मिल चुका है हीरा
इससे पहल राजू गोंड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला था. जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा था. जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला. इसके बाद मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा. अच्छी शिक्षा देगा. इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मदद होगी. पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर को बधाई देते हुए कहा कि प्रसन्नता की बात है कि श्रमिक राजू को 80 लाख से अधिक कीमत का हीरा मिला है. बता दें कि बीते 10 सालों से मजदूर हीरे की खुदाई कर रहा था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!