Ancient Statue Of Mahavir Swami In Khet: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पशु चराने गए युवक को खेत में महावीर स्वामी की प्राचीन मूर्ति मिली है. चरवाहे ने तुरंत इस बात की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. मूर्ति मिलने की जानकारी मिलते ही एक ओर जहां ग्रामीण देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच गए. वहीं, पुलिस और राजस्व की टीम भी गांव पहुंची. मूर्ति को  स्थानीय चारभुजा नाथ मंदिर में सुरक्षित रख दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेत में मिली प्राचीन मूर्ति
मामला नीमच जिले के  मनासा तहसील के दांतोली गांव का है. यहां एक युवक जंगल में पशु चराने गया था. इस दौरान खेत में अचानक उसे आधी मूर्ति नजर आई. चरवाहे ने तुरंत इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी. लोगों ने मूर्ति को खेत से बाहर निकाला और गांव में ले आए. साथ ही इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी. 


मौके पर पहुंची पुलिस
मूर्ति मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची. यहां मौके पर मूर्ति का पंचनामा बनाया और प्राचीन मूर्ति को चारभुजा नाथ मंदिर में सुरक्षित रखवाया. साथ ही इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी है. अब आगे की जांच पुरातत्व विभाग करेगा. 


2 किलो से ज्यादा भारी है मूर्ति
मूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पशु चराने गए चरवाहे को खेत में महावीर भगवान की मूर्ति मिली है. मूर्ति की लंबाई 8 इंच और चौड़ाई 7 इंच है. वहीं, मूर्ति का वजन लगभग 2 किलो 300 ग्राम है. पुलिस ने गांव के ही चारभुजा मंदिर में मूर्ति को सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. विभाग अब आगे की जांच करेगा. 


ये भी पढ़ें- MP के इस शहर में छाया आंतक! घरों के बाहर लटकी लाल बोतल बनी रहस्य, आखिर क्या है ये टोटका?


इनपुट- नीमच से प्रीतेश शारदा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


ये भी पढ़ें-  स्कूल नाम पर चल रही मौलवी-काजी बनाने की फैक्ट्री, ढूंस-ढूंस कर भरे रहते हैं बच्चे


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!