Transfer of Collectors: सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कुछ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं, सीएम ने दो जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है, जबकि एक आईएएस अधिकारी को मंत्रालय में ट्रांसफर किया है. लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद संभवत: यह पहली प्रशासनिक सर्जरी है. लंबे समय से प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर की चर्चा चल रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदसौर और कटनी के कलेक्टर बदले 


मध्य प्रदेश में मंदसौर और कटनी जिले के कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. मंदसौर जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद को भोपाल में मंत्रालय में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि 2015 बैच की आईएएस अफसर अदिति गर्ग को मंदसौर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. फिलहाल मोहन सरकार ने इन तीनों अधिकारियों का ही ट्रांसफर किया है. 



ये भी पढ़ेंः क्या नागर सिंह चौहान ने छोड़ दिया मंत्री पद ? आपने आप को बता रहे विधायक


लंबे समय से चल रही थी अटकलें 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी की बात चल रही थी. लेकिन अब तक सरकार ने अधिकारियों के ट्रांसफर नहीं किए थे. लेकिन मंगलवार को बजट पेश होने के बाद शाम को यह बदलाव कर दिए. हालांकि फिलहाल केवल तीन ही अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में मोहन सरकार कुछ और अधिकारियों के ट्रांसफर कर सकती है, जिसमें कुछ और जिलों के कलेक्टरों के भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 


पुलिस विभाग में भी हो सकती है सर्जरी 


प्रशासनिक विभाग के अलावा मोहन सरकार आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. सीएम मोहन यादव ही फिलहाल गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर होंगे उनमें कुछ जिलों के एसपी भी शामिल हो सकते हैं. जिन्हें शिफ्ट किया जा सकता है. माना जा रहा है कि जो अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में जमे हुए हैं उनका ट्रांसफर किया जा सकता हैं. क्योंकि कई अधिकारी लंबे समय से एक ही जिले में जमे हैं. 


ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने महिलाओं को दी बड़ी खुशी, 1 तारीख को आ जाएगी लाड़ली बहना की किस्त