MP के इस जिले में खेतों में मिला खजाना! दूर- दूर से खुदाई करने पहुंच रहे हैं लोग
MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक बार फिर सोने के सिक्के मिलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद लोग यहां पर पहुंच रहे हैं, ये सिक्के मुगलकालीन बताए जा रहे हैं.
MP News: बीते दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले में खुदाई के दौरान सोने से भरा कलश मिला था. एक बार फिर एमपी के बुरहानपुर जिला सोने की सिक्कों की वजह से चर्चाओं में आ गया है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जिला मुख्यालय से लगभग 18 किमी दूर असीरगढ़ में खुदाई के दौरान खेतों में मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. इसकी चर्चा फैलते ही दूर- दूर से लोग यहां पर खुदाई के लिए शाम में पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ बताया जा रहा है कि कुछ को सोने के सिक्के मिले भी हैं, जिसे बाजारों में बेच दिया गया है.
मिले सिक्के!
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बुरहानपुर के असीरगढ़ में खेतों से खुदाई के दौरान मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. जिसकी जानकारी लगने के बाद आस- पास के इलाकों से लोग खेतों में पहुंच रहे हैं और शाम होते ही खुदाई करने लगते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि ग्रामीणों को खुदाई के दौरान यहां पर सिक्के मिले भी हैं, जिसे स्थानीय बाजारों में बेचा जा चुका है. इन सिक्कों पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखे होने की बात भी सामने आ रही है.
पहले भी मिल चुके हैं सिक्के
ये पहली बार नहीं है जब सोने के सिक्के मिलने की चर्चाएं तेज हुई है. इससे पहले भी सोने के सिक्के मिलने की बात सामने आ चुकी है. इसे लेकर पुरातत्वविद और डीएटीसी के सदस्य कमरुद्दीन फलक ने कहा कि असीरगढ़ के किले में मुगलों के डर की वजह से अमीरों ने शरण ली थी. उन्होंने अपना सारा खजाना असीरगढ़ के किले में गाड़ दिया था और बाद में उनकी मौत हो गई थी. जिसकी वजह से यहां पर सिक्के मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें: भारी विरोध के बीच आज टकराएगा भारत- बांग्लादेश; ग्वालियर में खेला जाएगा पहला टी20 मैच
धार में मिला था खजाना
बीते साल धार जिले में खुदाई के दौरान 8 मजदूरों को खजाना मिला था. खुदाई के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये के 86 सोने के सिक्के मिले थे. मजदूरों को ये सिक्के मिट्टी के कलश में मिले थे. इन सिक्कों की कीमत एक करोड़ रुपये के करीब है. लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!