ISRO PSLV-C60 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट के साथ SpaDeX मिशन और एडवांस तकनीक के पेलोड्स की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की है.
Trending Photos
ISRO PSLV-C60 Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट के साथ SpaDeX मिशन और एडवांस तकनीक के पेलोड्स की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की है. लॉन्चिंग के बाद ISRO ने बताया कि रॉकेट के पहले चरण का प्रदर्शन सामान्य रहा. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है. SpaDeX मिशन के साथ ISRO ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अंतरिक्ष विज्ञान में अग्रणी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
SpaDeX मिशन.. अंतरिक्ष डॉकिंग की दिशा में कदम
SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन भारत का एक किफायती तकनीकी प्रदर्शन मिशन है. इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में दो छोटे अंतरिक्ष यानों (SDX01 और SDX02) के बीच डॉकिंग और अनडॉकिंग की तकनीक को विकसित और प्रदर्शित करना है.
#WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches PSLV-C60 with SpaDeX and innovative payloads from Sriharikota, Andhra Pradesh. First stage performance normal
SpaDeX mission is a cost-effective technology demonstrator mission for the demonstration of in-space docking… pic.twitter.com/ctPNQh4IUO
— ANI (@ANI) December 30, 2024
SDX01 (चेजर): यह यान सक्रिय भूमिका निभाते हुए लक्ष्य यान तक पहुंचेगा.
SDX02 (टारगेट): यह यान स्थिर रहेगा और चेज़र के साथ डॉकिंग प्रक्रिया में शामिल होगा.
अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक
SpaDeX मिशन के माध्यम से भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल होने की दिशा में बढ़ रहा है, जिन्होंने अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक को विकसित किया है. वर्तमान में केवल तीन देश (अमेरिका, रूस, और चीन) इस तकनीक को सफलतापूर्वक लागू कर पाए हैं. ISRO का यह मिशन न केवल भारत की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, बल्कि अंतरिक्ष अनुसंधान में एक नई क्रांति लाने का वादा भी करता है.
मिशन का महत्व
SpaDeX मिशन का प्राथमिक उद्देश्य अंतरिक्ष में दो यानों के बीच सटीक रेंडेज़वस (मिलन), डॉकिंग, और अनडॉकिंग प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम देना है. यह तकनीक भविष्य में अंतरिक्ष में उपग्रहों की मरम्मत, ईंधन भरने और अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण जैसे कार्यों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होगी.
#WATCH | PSLV-C60 successfully launches SpaDeX and 24 payloads.
Indian Space Research Organisation (ISRO) launches PSLV-C60 with SpaDeX and innovative payloads from Sriharikota, Andhra Pradesh.
(Source: ISRO) pic.twitter.com/xq1fTogHGk
— ANI (@ANI) December 30, 2024
भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
SpaDeX मिशन न केवल तकनीकी दृष्टि से बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण है. यह मिशन दिखाता है कि ISRO सीमित बजट में भी अत्याधुनिक तकनीकों का विकास कर सकता है. इस मिशन की सफलता से ISRO के लिए अंतरिक्ष में और अधिक जटिल मिशनों की संभावनाएं खुलेंगी. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.