PM Modi MP Visit: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. इसी क्रम में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का एमपी में दौरा लगातार जारी है. सत्ता में बैठी बीजेपी इस चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है. वहीं चुनावी तैयारियों के बीच अब बड़ी खबर ये निकल कर सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में सतना आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सागर में बनेगा रविदास का भव्य मंदिर
बता दें कि 8 फरवरी 2023 को सीएम शिवराज ने घोषणा की थी कि सागर के पास बड़तूमा में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाया जाएगा. शिवराज सरकार की कोशिश है कि 15वीं शताब्दी के संत कवि की स्मृति में रविवास का मंदिर बनाया जाए. 


दलितों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव
गौरतलब है कि हाल ही एमपी में हुए सीधी में हुए पेशाब कांड से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी की किरकिरी हुई है. इसी कड़ी में आदिवासियों को साधने के लिए अब सागर में बीजेपी बड़ा आयोजन संत रविदास की मंदिर निर्माण करने से करने जा रही है.


लंबे समय से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, इस तरह लगाया वकील को चूना


अनुसूचित जाति के वोटरों पर नजर 
बता दें कि सागर में संत रविदास का मंदिर बनाकर बीजेपी सागर और उससे लगे बुंदेलखंड के दूसरे जिलों में भी आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. आइये सागर की विधानसभा सीटों पर अनुसूचित जाति के वोटरों के समीकरण को समझते है.


विधानसभा सीट        
नरयावली  59 हजार अनुसूचित जाति के वोटरों 
बंडा में 54 हजार
सागर में 44 हजार
सुर्खी में 45 हजार
खुरई में 44 हजार एससी वोटर हैं.


रविदास मंदिर के बहाने बीजेपी सागर ही नहीं बल्कि उसके आस-पास के जिले दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, और रायसेन जिले के भी अनुसूचित जाति वोटरों को बीजेपी साधने की कोशिश में है.