भोपाल: मध्य प्रदेश में काफी इंतजार के बाद निकाय चुनावों का ऐलान ( MP Nikay Chunav Date ) हो गया है. निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव कराएं जाएंगे.पहले चरण में 11 जिलों के 133 निकायों के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में 38 जिलों के 214 निकाय के लिए वोटिंग कराई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम में महापौर का निर्वाचन डायरेक्ट किया जाएगा. पहले चरण में 133 नगर निकाय में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. पहले चरण में 11 जिले में चुनाव आयोजित किए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 214 नगरीय निकाय में चुनाव का आयोजन पूरा किया जाएगा. दूसरे चरण में 38 जिले में चुनाव आयोजित करवाएं जाएंगे.


पहला चरण में 133 नगर निकाय
मतदान- 6 जुलाई
परिणाम- 17 जुलाई
11 जिलों के 11 नगर पालिक निगम, 36 नगर पालिक परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान


दूसरा चरण में 214 नगरीय निकाय
वोटिंग- 13 जुलाई
रिजल्ट- 18 जुलाई
38 जिलों के 5 नगर पालिक निगम, 40 पालिक परिषद समेत 169 नगर परिषद के लिए मतदान


यहां नहीं होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन ने जानकारी दी की 321 में 318 पर निकायों पर ही चुनाव होंगे. खुरई, गढ़कोटा, मलाजखंड में चुनाव नहीं कराए जाएंगे. निकायों में वोटिंग का समय सुबह सात से शाम पांच बजे होगा. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.


LIVE TV