प्रमोद शर्मा/भोपाल। एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी इस बार मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही है. ओवैसी खुद प्रचार में जुट गए हैं, कल उन्होंने जबलपुर में प्रचार किया था, जबकि आज वह भोपाल में प्रचार करेंगे. ऐसे में ओवैसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस ओवैसी की पार्टी एमआईएम पर एक दूसरे की बी टीम होने का आरोप लगा रही है. क्योंकि एमआईएम की वजह से दोनों पार्टियों को अपने-अपने वोट कटने का डर है. हालांकि  एमआईएम खुद अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है. पार्टी ने प्रदेश के सात शहरों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसके चलते वह ओवैसी खुद जबलपुर, भोपाल और इंदौर में पार्टी के पक्ष प्रचार करने में जुट गए हैं. 


कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना 
एमआईएम को लेकर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना साधा, कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कहा कि ''भाजपा नगरीय निकाय चुनाव हार रही है इसलिए अपनी बी टीम को एक्टिव कर रही है. बीजेपी ओवैसी के सहारे वोट बंटवारा चाहती है, ऐसे में जहां-जहां ओवैसी दौरा कर रहे हैं, वहां-वहां कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है. कांग्रेस को इस बार निकाय चुनाव में जीत मिलेगी.''


बीजेपी का पलटवार 
वहीं प्रदेश की प्रदेश की सत्ता पर आसानी भाजपा ने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि ओवैसी एमपी आए और शिवराज सरकार का विकास मॉडल देखे, प्रचार करें यहां तक ठीक है पर यदि भड़काऊ भाषण देकर भोपाल का सौहार्द बिगाड़ा तो कार्रवाई पक्की क्योंकि शिवराज सरकार भड़काने वाले को नहीं छोड़ेंगी. वहीं कांग्रेस द्वारा एमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताने पर बीजेपी नेता भगवानदास सबनानी ने कहा कि ओवैसी के आने से कांग्रेस को अपने मुस्लिम वोट खिसकने का डर है, इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रही है. 


दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा और रतलाम में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जहां ओवैसी खुद पार्टी के पक्ष में प्रचार करने में जुटे हैं. यह पहला मौका है, जब ओवैसी की पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही है, इससे पहले वह यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा सफलता उन्हें महाराष्ट्र और बिहार में मिली है. ऐसे में उनकी नजर अब 2023 में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा पर भी है. ऐसे में वह नगरीय निकाय चुनावों के जरिए अपनी जमीन बनाने की तैयारियों में है. 


ये भी पढ़ेंः Asaduddin Owaisi आज भोपाल में, AIMIM प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार


WATCH LIVE TV