Asaduddin Owaisi आज भोपाल में, AIMIM प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1234843

Asaduddin Owaisi आज भोपाल में, AIMIM प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

MP Nikay Chunav 2022 में Asaduddin Owaisi की एंट्री भी हो चुकी है, ओवैसी ने कल जबलपुर में प्रचार किया था, जबकि आज वह राजधानी भोपाल में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे, इसके अलावा वह इंदौर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. ओवैसी की पार्टी ने सात शहरों में प्रत्याशी उतारे हैं. 

Asaduddin Owaisi आज भोपाल में, AIMIM प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दूसरे राजनीतिक दल भी दम दिखा रहे हैं, इस निकाय चुनाव में हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ( AIMIM) भी चुनाव लड़ रही है. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी भी अब मध्य प्रदेश में एंट्री करने जा रहे हैं वह दो दिन प्रदेश में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. ओवैसी आज राजधानी भोपाल में प्रचार करेंगे. 

भोपाल में ओवैसी का प्रचार 
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, वह राजधानी भोपाल में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. ओवैसी भोपाल में जहांगीराबाद, बाग फरहत और 80 फीट क्षेत्र का दौरा करेंगे और यहां पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष वोट मांगेंगे. वह भोपाल के वार्ड 41, 42 और 71 में प्रचार करेंगे. हालांकि भोपाल में ओवैसी की पार्टी महापौर का प्रत्याशी खड़ा नहीं कर पाई है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी 30 जून को इंदौर भी जाएंगे और निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे. 

कल जबलपुर में किया था प्रचार 
इसके अलावा कल ओवैसी ने जबलपुर में भी प्रचार किया था.  जबलपुर में भी पार्टी ने प्रत्याशी उतारे हैं. ओवैसी शाम को जबलपुर पहुंचे और सुब्बाह शाह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जबलपुर के सात वार्डों में AIMIM ने पार्षद चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे हैं, ये सभी मुस्लिम बहुल वार्ड हैं. 

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AIMIM
बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. ऐसे में वह नगरीय निकाय चुनावों के जरिए अपनी जमीन बनाने की तैयारियों में है. खास बात यह पार्टी ने निकाय चुनाव में सात शहरों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा और रतलाम हैं. 

खास बात यह है कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अभी से विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश ईकाई के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह एक अच्छी टीम बनाए और निकाय चुनाव में मेहनत करें. ताकि आगे विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी की जा सके. इसलिए अब वह मध्य प्रदेश में प्रचार करने भी पहुंच रहे हैं. 

Trending news