MP पंचायत चुनाव 2021: जानिए कब होगा मतदान, कब आएगा रिजल्ट, यहां जाने महत्वपूर्ण जानकारी
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं, ऐसे में हम आपको पंचायत चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी दे रहे हैं.
भोपालः लंबे कयासों के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है, मुख्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों का ऐलान कर दिया, उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन चरण में पंचायत चुनाव होंगे. जिससे आज से ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, रिजल्ट आने तक आचार संहिता लागू रहेगी. ऐसे में पंचायत चुनाव से कुछ जुड़ी अमह जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं.
जानिए कब होगा मतदान
पहले चरण का मतदान 6 जनवरी को होगा
दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा
16 फरवरी को आखिरी चरण का मतदान होगा
Madhya Pradesh State Election Commission Live Press Conference- LIVE
पंचायत चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी
पहले चरण में 9 जिलों में होगा चुनाव
दूसरे चरण में 7 जिलों में होगा चुनाव
जबकि तीसरे चरण में 36 जिलों में चुनाव आयोजित होगा
1 जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर मतदान होगा
71398 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा
चुनाव में 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे
प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान कर्मी नियुक्त होंगे.
चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र इस्तेमाल किए जाएंगे.
मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा.
निर्वाचन की सूचना और नामनिर्देशन 13 दिसंबर को होगा
नामनिर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी
चुनाव के लिए 55000 ईवीएम मशीने रहेगी उपलब्ध
ईवीएम की संख्या सीमित होने की वजह से 3 चरणों में चुनाव करवा रहे हैं
पंच के लिए सिर्फ घोषणा पत्र, बाकी के लिए शपथ पत्र अनिवार्य होगा
मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य होगा
24 घंटों की बजाय 48 घंटे पहले प्रचार बंद होगा
चुनाव से जुड़ी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 0755 2551076 है,
पंच और सरपंच के लिए मतगणना 6 जनवरी को होगी
पंचायत चुनाव का ऐलान
859 जिला सदस्य
6727 जनपद सदस्य
22581 सरपंच
362754 लाख पंच के लिए होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले राज्य सरकार ने चिट्ठी लिखकर चुनाव न कराए जाने का सुझाव दिया था, इसलिए पहले चुनाव नहीं हो सके थे. लेकिन अब चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे. सरकार ने 2014 के आरक्षण की स्थिति बहाल की है. 2014 में जितनी भी नई ग्राम पंचायत और वार्ड बने थे वह विलोपित (निरस्त) किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP Panchayat Election पर भी फंसा पेंच! High Court ने सरकार से मांगा जवाब
WATCH LIVE TV