MP Daily Current Affairs 28 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.किस प्रदेश ने नई दिल्ली में हुए 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2022 में विशेष प्रस्तुति से कांस्य पदक प्राप्त किया है?
उत्तर: मध्यप्रदेश (मंडप)


2.पहली अंडर-19 इंडियन इंडोर नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश किस टीम को हराकर विजेता बना है?
उत्तर: दिल्ली


3.मध्‍यप्रदेश की जीवनरेखा कहे जाने वाली कौन सी नदी प्रसिद्ध कपिलधारा और दुग्‍धधारा जलप्रपात का निर्माण करती है?
उत्तर: नर्मदा


4.मध्य प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या प्रतिशत के मामले में सबसे अधिक अनुसूचित जाति (एससी) निवास करती है?
उत्तर: उज्जैन


5.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 'देवी अहिल्याबाई सम्मान' किस वर्ष से शुरू किया गया था?
उत्तर: वर्ष 1997


MP Patwari Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.किस किले में प्रसिद्ध नौखण्‍डा महल,खूनी दरवाजा,हवा महल तथा जौहर कुंड आदि प्रमुख स्‍थल स्थित है?
उत्तर: चंदेरी


7.भदावर राज्य के शासक गोपाल सिंह भदौरिया द्वारा भिंड का किला किस शताब्दी में बनवाया गया था?
उत्तर: 18वीं


8.नई दिल्ली में फ्रांसीसी मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नुस के साथ चौथी भारत-फ्रांस वार्षिक रक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता कौन करेगा?
उत्तर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


9.कौन सी खिलाड़ी भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष बनने वाली हैं?
उत्तर: पीटी उषा


10.कौन आज मास्टर शिल्पकारों को शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे?
उत्तर: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़