प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग देखने को मिली. प्रदेश के 19 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. लेकिन अब इस मुद्दे पर बीजेपी के एक विधायक ने बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि मध्य प्रदेश में अब तक कई विधायक कांग्रेस छोड़ चुके हैं, जबकि 2023 लगते ही कांग्रेस को और झटके लगेंगे. बीजेपी विधायक के इस बयान से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपचुनाव में नहीं जाना चाहते विधायक इसलिए अटके हैं: रामेश्वर शर्मा 
बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर कहा कि '' कांग्रेस में अब कोई रहना नहीं चाहता है और न ही कोई अब कांग्रेस को मत देना चाहता है, राष्ट्रपति चुनाव से यह बात भी साफ हो गई है. उनके लोग भले ही कांग्रेस में बैठते हैं, कांग्रेस की सुनते हैं पर दिल में राष्ट्रवाद बैठ गया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं लेकिन वह उपचुनाव नहीं चाहते हैं इसलिए अभी तक अटके हैं.''


दो-तीन माह का वक्त गुजर जाने दीजिए 
भाजपा विधायक का दावा है कि कई विधायक एमपी में पाला बदल सकते हैं और कई पाला बदल चुके हैं. अब तो दो-तीन माह का वक्त गुजर जाने दीजिए उपचुनाव की घंटी ना बजे ऐसे में बहुत से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं, जो उप चुनाव की तारीख समाप्त होते ही कांग्रेस को छोड़ देंगे.''


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी पता है 
रामेश्वर शर्मा ने तो यहां तक दावा किया कि ''यह सभी विधायक भाजपा के कॉन्टेक्ट में है, जबकि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भी यह पता है उनके नीचे की जमीन खिसक गई है, राष्ट्रपति के चुनाव में 19 लोगों ने मत दिया है. लेकिन हमें भी उपचुनाव में नहीं जाना है. इसलिए 2023 की शुरुआत में ही कांग्रेस पार्टी को झटके लगने शुरू हो जाएंगे.''


कांग्रेस का पलटवार
वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के दावे पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि ''भाजपा के विधायक खरीदे हुए जनादेश पर बैठे हुए हैं, प्रदेश में किसानों की क्या स्थिति है, युवाओं की क्या स्थिति है महंगाई की क्या स्थिति इसपर बात क्यों नहीं करते. गद्दारों के कारण एक बार जनादेश खरीदा जा सकता है, 2023 में जनता बीजेपी को बाहर करने का मन बना चुकी है, ये लोग इधर उधर की बात न करें, मुद्दे की बात करें. वहीं राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर कुणाल चौधरी ने कहा कि उसपर जांच चल रही है, जल्द ही फैसला लिया जाएगा.''


बता दें कि 18 जुलाई को हुए राष्ट्रपति के चुनाव में मध्य प्रदेश के 19 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जबकि पांच वोट रिजेक्ट हुए थे. जिसके बाद इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. जबकि अब रामेश्वर शर्मा के दावे से प्रदेश का सियासी पारा फिर बढ़ गया है. 


ये भी पढ़ेंः जरूरी खबर: देश में मंकीपॉक्स की एंट्री के बीच MP का हेल्थ विभाग अलर्ट, गाइडलाइन जारी


WATCH LIVE TV