MP Latest News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अब खत्म हो चुके हैं. चुनाव का रिजल्ट आने से पहले कल यानी 20 मई को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी बैठक होनी है. बैठक में कई बातों पर चर्चा होनी है. जहां लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को बुलाया गया है और उनसे चुनाव के दौरान उनके अनुभव के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही एमपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी की रणनीति पर गहन चर्चा की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह बैठक लेंगे
लोकसभा चुनाव के बाद कल मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह की अध्यक्षता में बैठक होनी है. जिसमें संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा. इसी तरह यूथ कांग्रेस भी दो दिनों तक मैराथन बैठक करेगी. आपको बता दें कि बैठक में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर चर्चा होगी. सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा होगी. साथ ही यह भी जानकारी ली जाएगी कि उम्मीदवारों को स्थानीय नेताओं से कितना समर्थन मिला. प्रत्याशियों से चुनाव के दौरान उनके अनुभव के बारे में फीडबैक लिया जाएगा.


MP में खत्म नहीं हो रहा कांग्रेस का 'वास्तु दोष',नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर BJP ने पटवारी को घेरा


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के निर्देश
22 और 23 मई को मध्य प्रदेश में प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा. नवनियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. जिसमें मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान उनके क्षेत्रों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में लोकसभा नतीजों के बाद पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस पार्टी की ओर से आने वाले 3 साल के लिए एक रोड मैप तैयार किया जाएगा.