DA Will Hike UP Employees: यूपी में सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ तीन फीसदी महंगाई भत्ता सरकार इसी महीने दे सकती है. साथ ही वेतन में भी इंक्रीमेंट होगा. नये साल में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिलने जा रहा है.
Trending Photos
DA Will Hike UP Employees: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार बढ़ा हुआ तीन फीसदी महंगाई भत्ता (DA) जनवरी माह से देने जा रही है. साथ ही जिन कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई में नहीं लगता उनका जनवरी में इंक्रीमेंट लगेगा. माना जा रहा है कि जनवरी में यह जुड़ेगा और फरवरी के वेतन में बढ़ा हुआ 3 फीसदी डीए भी जुड़कर आएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 56 फीसदी हो जाएगा.
तीन फीसदी डीए में बढ़ोतरी
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए का इंतजार है. मोदी सरकार कभी भी डीएम बढ़ाने का आदेश दे सकती है. केंद्र सरकार के फैसले के बाद ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का ऐलान कर देगी. ऐसे में इस बार सरकारी कर्मचारियों को दो तरह का इंक्रीमेंट मिलेगा. पहले तो बढ़ा हुआ तीन फीसदी डीए और दूसरा जुलाई में जिन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता उसे जनवरी में इंक्रीमेंट मिलेगा. बता दें कि अभी वर्तमान में यूपी के सरकारी कर्मचारियों को डीए 51 फीसदी मिल रहा है. तीन फीसदी वृद्धि के बाद यह 56 फीसदी हो जाएगा.
संविदा कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि जनवरी में वेतन बढ़ोतरी और महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी लागू हो जाएगी. कर्मचारी संगठनों से जो सरकार की बात हुई है, उसके मुताबिक सरकार इस संबंध में जल्द ही कदम उठाएगी. साथ ही उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को भी बढ़ा हुआ मानदेय देने पर फैसला किया जा सकता है. माना जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों का मानदेय करीब 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : UP Shikshamitra Salary: यूपी में डबल होगी शिक्षामित्रों की सैलरी! सीएम योगी के फैसले से कैसे बदलेगी 8 लाख कर्मियों की जिंदगी
यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेला में सवा सौ साल पुराना इतिहास दोहराएगा, योगी कैबिनेट करेगी गंगा एक्सप्रेसवे जैसा बड़ा ऐलान