BJP में शामिल होने के बाद सलूजा ने कमलनाथ पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा
mp politics: मध्य प्रदेश की सियासत में आज बीजेपी ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया. कांग्रेस नेता और कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद सलूजा ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है.
mp politics: आकाश द्विवेदी/भोपाल। कमलनाथ के करीबी रहे कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं, खास बात यह है कि उन्होंने बीजेपी का दामन उस वक्त थामा है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में हैं. इससे प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस के लेटर सार्वजनिक करने पर भी उन्होंने पलटवार किया है.
कमलनाथ पर लगाया बड़ा आरोप
बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ''गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व पर जब कमलनाथ खालसा कॉलेज गए थे, तब उनका वहां विरोध हुआ था. उस घटना के बाद से ही कांग्रेस से दूरी बना ली थी. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ पर 1984 के के सिख दंगों का आरोप लगता है, लेकिन दंगो को लेकर कमलनाथ के ऊपर पहले लगे आरोपो को पहले मैं राजनीतिक समझता था, लेकिन जब सिख समाज के बड़े कीर्तनकार ने भी उन पर यही आरोप लगाता तो मुझे विश्वास हुआ.''
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ''इसके अलावा भी उन्हें सिख समाज के कई लोगों से इस बात की जानकारी मिली थी कि सिख दंगों में कमलनाथ का हाथ था, इसलिए मैंने उनसे और कांग्रेस पार्टी से 8 नवंबर के बाद से ही दूरी बना ली थी. क्योंकि उन्हें उनके धर्म से बड़ा कुछ नहीं.''
कांग्रेस ने लेटर पहले सार्वजनिक क्यों नहीं किया: सलूजा
नरेंद्र सलूजा के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने उनके निष्कासन का लेटर भी सार्वजनिक किया गया है, जिस नरेंद्र सलूजा का कहना है कि ''मैंने पदो को ठोकर मार दिया इसलिए मुझे गद्दार कहा गया, अगर कांग्रेस ने मुझे निष्कासित कर दिया था तो कांग्रेस ने निष्कासन का लेटर क्यों जारी नहीं किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाने की भी मांग की है. नरेंद्र सलूजा ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान के नारे लग रहे हैं, हिदुत्व में कुरूप बताया जा रहा है. इसलिए भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगनी चाहिए. क्योंकि सिख दंगे के आरोपी को राहुल गांधी अपने साथ लेकर चल रहे हैं.''
वहीं बीजेपी में शामिल होने पर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि वह बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं, पीएम मोदी और सीएम शिवराज की प्रभावशाली नीतियों की वजह से उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.
ये भी पढ़ें: MP News: BJP में शामिल हुए कमलनाथ के करीबी नेता, कांग्रेस लेटर सार्वजनिक कर किया बड़ा दावा