MP Politics: आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्ज पर जमकर सियासत हो रही है. शिवराज सरकार (Shivraj government) ने दो सप्ताह के अंदर 4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है, तो कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी भी एक्टिव हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने आज सरकार के कर्ज लेने पर निशाना साधा, जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कमलनाथ पर पलटवार किया है. ऐसे में अब कर्ज पर मध्य प्रदेश में सियासी तकरार बढ़ती जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैकलीन और सलमान पर खर्च करने का प्लान बनाया 
सरकार के कर्ज लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर गृह मंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ''कांग्रेस को हमारी सरकार पर उंगली उठाने का कोई हक नहीं है, कांग्रेस के 15 महीने की सरकार में 15,000 करोड़ का कर्ज लेकर आइफा अवॉर्ड करवाया जाना था, कांग्रेस की सरकार ने जैकलीन और सलमान पर खर्च करने का प्लान बनाया था, लेकिन हमारी सरकार हमारी सरकार डेवलपमेंट किसान रोजगार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लोन लेती है.''


राहुल गांधी से झूठ बुलवाया 
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कांग्रेस ने सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है, चाहे वो कर्ज माफी हो या बेरोजगारी हो, कांग्रेस ने राहुल गांधी से झूठ बुलवाया. इसलिए कांग्रेस को उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन हमारी सरकार मध्य प्रदेश को विकासशील से विकसित प्रदेश बनाने के लिए सरकार कर्ज ले रही है, किसान को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए ले जाने वाले लोन पर सवाल उठाने वाले कमलनाथ जी आपने तो सलमान और जैकलीन पर खर्च करने के लिए लोन लिया था.''


कमलनाथ ने साधा था निशाना 
गौरतलब है कि सरकार के कर्ज लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था और कर्ज की वर्तमान स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की थी. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''शिवराज सरकार प्रदेश को निरंतर कर्ज के दलदल में धकेलती जा रही है, दो सप्ताह में 4 हजार करोड़ का कर्ज, ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार प्रदेश का कर्ज बढ़कर तीन लाख करोड़ को पार कर चुका है, वो जल्द ही चार लाख करोड़ को भी पार कर जायेगा. जनता की गाढ़ी कमाई के खजाने को शिवराज सरकार इवेंट, आयोजन, खुद के प्रचार-प्रसार व महिमामंडन पर जमकर उड़ा रही है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि वो मध्यप्रदेश सरकार के कर्ज की वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को प्रदेश की आर्थिक स्थिति के वास्तविक हालातों का पता चल सके.''


बता दें शिवराज सरकार ने दो सप्ताह के अंदर चार हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है, प्रदेश पर अब कुल 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो चुका है. कर्ज के इसी मुद्दे पर प्रदेश में सियासत हो रही है जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Earthquake in Jabalpur: जबलपुर समेत एमपी के इन जिलों में लगे भूकंप के झटके, डर से सहमे लोग