MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बढ़ी कड़ाके की ठंड, जिलेवार जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में लगातार ठंड बढ़ रही है. सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ने लगी है. बीते रोज का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा. जानिए अब आगे कैसा रहने वाला है. मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज.
MP Weather Forecast: पहाड़ी इलाकों के सर्द हवाए अब पूरे देश का अपने आगोश में ले चुकी है. इसका खासा असर मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में देखने को मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. सर्दियों में लगातार इजाफे से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में कड़कड़ाती सर्दी के असार बन रहे हैं. बीते रोज की बात करें तो सबसे कम 5.3 और सबसे ज्यादा 31 डिग्री की तापमान रहा. अब जाने आज और आने वाले कम में कैसा रहने वाला है प्रदेश में ठंड के असार.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबलपुर में पारा 11 से 27 के बीच रह सकता है. जबकि ग्वालियर में न्यूनतम 8 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के साथ धुंध के संभावना है. वहीं इंदौर में तापमान 15 से 27 डिग्री और सतना में 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री के बीच रह सकता है.
ये भी पढ़ें: 800 रुपये बढ़े सोने के दाम, चांदी में 300 की तेजी; जानें क्या है आपके शहर में आज का भाव
कैसा रहा बड़े शहरों में कल का मौसम
- भोपाल में अधिकतम तापमान 25.1 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा
- इंदौर में अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रहा
- जबलपुर में अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा
- ग्वालियर में अधिकतम तापमान 26.3 और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री रहा
ये भी पढ़ें: ठंड में इन्हें भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अमरूद, स्वाद पड़ सकता है भारी
सबसे कम तापमान वाले इलाके
- नौगांव में 5.3 डिग्री
- उमरिया 5.4 डिग्री
- दतिया-पचमढ़ी, रायसेन में 6.6 डिग्री
- ग्वालियर में 7 डिग्री
- बैतूल में 7.7 डिग्री
- जबलपुर-खजुराहो-मंडला में 7.8 डिग्री
- राजगढ़-गुना-रीवा में 8 डिग्री
- छिंदवाड़ा में 8.2 डिग्री
- भोपाल में 8.6 डिग्री
- सतना में 8.8 डिग्री
- उज्जैन-दमोह-नरसिंहपुर में 9 डिग्री
- सीधी में 9.6 डिग्री
- सागर में 9.8 डिग्री
ये भी पढ़ें: नमक के ये 5 टोटके कर देंगे मालामाल, बस एक चुटकी में हो जाएगा कमाल
अधिकतम तापमान वाले इलाके
- खरगोन में 31 डिग्री
- नर्मदापुरम-राजगढ़ में 28 डिग्री
- गुना में 27.4 डिग्री
- खंडवा में 27.1 डिग्री
- दमोह-मंडला में 27 डिग्री
- सीधी में 26.8 डिग्री
- खजुराहो में 26.5 डिग्री
- रतलाम में 26.4 डिग्री
- ग्वालियर में 26.3 डिग्री
- शिवपुरी में 26.2 डिग्री
- छिंदवाड़ा में 26.1 डिग्री
VIDEO: पीली साड़ी में झूम गई Desi Bhabhi, छत पर Dance के साथ दिखाया ऐसा सीन
डॉक्टर दे रहे हैं सलाह
पूरे मध्यप्रदेश में ठंड के असर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों पनाह ले रही हैं. इस कारण अस्पतालों में भी OPD भरने लगी है. मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों का आगाह रहने के लिए कहा, जिससे वो मौसमी बीमारियों से बचे रह सकें. आने वाले समय में ठंड का और अधिक प्रकोप देखने को मिल सकते हैं. इस लिए बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहन लें और गर्म तासीर वाले भोजन ही करें.