MP के इस शहर में तेजी से गिरा तापमान, रातें हुईं सर्द, ठंड पर ये है IMD का लेटेस्ट अपडेट
MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. हालांकि कुछ जिलों में दिन का तापमान अब भी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. नरसिंहपुर और सागर को छोड़कर बाकी सभी शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. वहीं गुना, रतलाम और खजुराहो जैसे कुछ जिलों में दिन का तापमान अब भी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. प्रदेश में सबसे ठंडा तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के दूसरे हफ्ते में तापमान में और गिरावट आ सकती है. जिससे ठंड बढ़ेगी.
कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
एमपी के कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. पचमढ़ी में रात का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सबसे ठंडा है. इसके अलावा मंडला, रीवा और मलाजखंड में भी ठंड का असर देखने को मिला है. ग्वालियर-चंबल अंचल में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के दूसरे हफ्ते में न्यूनतम तापमान 15-19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बता दें कि छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा और उज्जैन में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
भोपाल में तापमान में गिरावट
उधर, राजधानी भोपाल में सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके बावजूद दिन में हल्की नमी रही और शाम को हवाओं में ठंडक फैलने लगी. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार दिन में हवाएं पूर्व और दक्षिण-पूर्व से चल रही हैं, लेकिन शाम के 5 बजते ही हवाओं का रुख उत्तरी हो जाता है. इसके चलते शाम से हल्की ठंड शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें: देर रात सोने-चांदी के दाम में बदलाव, भोपाल में इतना है 10 ग्राम सोने का भाव, देखें क्या है आज का रेट
इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि प्रदेश में हल्की ठंड शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 10 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!