एमपी के 29 जिलों में नहीं मिलेगी तेज बारिश से राहत, जानें कहां कौन सा अलर्ट जारी
MP Weather News: मध्य प्रदेश के 29 जिलों में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गुना, शिवपुरी और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जानिए अपने शहर का हाल-
Madhya Pradesh Mausam Samachar: अगर आप भी आज वीकेंड मनाने के लिए बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आज रविवार को 29 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज तीन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 26 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से 24 जिलों में आकाशीय बिजली गरजने-चमकने और आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है.
MP के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश के 3 जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गुना, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज जारी किया है.
MP में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिले शामिल हैं. यहां भारी बारिश होने की संभावना है.
आंधी-तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर सहित 24 जिले में आकाशीय बिजली की गरज-चमक और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
धीमी होगी मानसून की रफ्तार
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश की जनता को तेज बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में आने वाले दिनों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. हालांकि, अलग-अलग जिलों में हल्की बारिश और धूप-छांव का दौर जारी रहेगा. कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि 12 अगस्त को प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में मानसून की एक्टिविटी कम होगी. यानी झमाझम बारिश से राहत मिलेगी.
अब तक कितनी हुई बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 22.0 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन औसत 25.7 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है. ये 3.7 इंच ज्यादा है.
शनिवार को भीगा प्रदेश
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बैतूल, सतना, सीधी, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में झमाझम बारिश हुई. बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में तेज बारिश होने के कारण मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजराने वाली कई ट्रेनें ने लेट-लतीफी से चल रही हैं. साथ ही कई ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रूट बदला गया है, जबकि कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इस बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो टाइमिंग और चार्ट जरूर चेक कर लें.
ये भी पढे़ं- CM मोहन ने लाड़ली बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 1897 करोड़