MP के किसानों को गेहूं खरीदी पर मिलेगा 150 रुपए का फायदा, जानिए इस बार कितनी है MSP
Wheat Purchase Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी पर इस पर किसानों को 150 रुपए का फायदा होने वाला है. प्रदेश में इस बार भी गेूहं की बंपर खरीदी होने का अनुमान है.
Wheat MSP: मध्य प्रदेश में इस साल भी गेहूं का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है. इस बीच केंद्र सरकार ने साल 2025-26 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य भी निर्धारित कर दिया है, जिस पर किसानों को 150 रुपए का सीधा फायदा होने वाला है. मध्य प्रदेश के किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा. फिलहाल प्रदेश में गेहूं की बुआई शुरू हो गई है. सरकार ने इस बार भी किसानों को गेहूं का उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध करवाया है. जबकि केंद्र सरकार ने 150 रुपए बढ़ाकर किसानों को पहले ही अच्छी खबर दे दी है.
गेहूं का समर्थन मूल्य इस बार 2425 रुपए है
भारत सरकार ने साल (2025-26) के लिए गेहूं खरीदी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, यह पिछली साल की तुलना में 150 रुपए ज्यादा है. पिछले साल सरकार ने 2275 में गेहूं खरीदा था, लेकिन इस बार 150 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. वहीं एमपी में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिये अब किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, जिसके लिए गेहूं उपार्जन के लिए बारदाना, भंडारण और परिवहन की व्यवस्था करनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price in MP: सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े भाव; जानिए लेटेस्ट प्राइस
एमपी में मिलता है उन्नत किस्म का गेहूं
बता दें कि मध्य प्रदेश में उन्नत किस्म का गेहूं मिलता है, राजधानी भोपाल से सटे सीहोर और रायसेन जिले में सरबती गेहूं मिलता है. इस गेहूं की डिमांड दुनियाभर में होती है. मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गेहूं की फसल होती है.
एमपी में पिछले साल ऐसी रही थी गेहूं खरीदी
मध्य प्रदेश में पिछले साल 6 लाख 16 हजार किसानों से 48 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं का विक्रय समर्थन मूल्य पर किया गया, गेहूं उपार्जन के लिये किसानों की सुविधानुसार कुल 3694 उपार्जन केन्द्र बनाये गए थे. उपार्जित गेहूं के परिवहन, हैण्डलिंग एवं किसानों के शीघ्र भुगतान के लिये 2199 उपार्जन केन्द्र गोदाम स्तर पर स्थापित किए गए. शेष 1495 उपार्जन केन्द्र समिति स्तर पर स्थापित किए गए. किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में समर्थन मूल्य राशि के सीधे भुगतान की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ेंः MP Weather: मध्य प्रदेश में पारा लुढ़कने से बढ़ रही ठंड, मंडला में 12 तो पचमढ़ी में 10 डिग्री तापमान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!