MPBSE Result: MP बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी, 5 साल का रिकॉर्ड बरकरार!
MP News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आप रिजल्ट www.mpresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है.
MPBSE Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in पर देख सकते हैं. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने रिजल्ट जारी किया. 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 28 फरवरी 2024 तक चली थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 58.10 फीसदी रहा, जबकि 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा. नतीजों के मुताबिक लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है.
10वीं बोर्ड में लड़कियों मे मारी बाजी
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो लड़कियां हमेशा लड़कों से आगे रही हैं. रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए इस साल भी लड़कियां आगे रही हैं.
लड़कियों का पास प्रतिशत 61.87
10वीं कक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 61.87 और लड़कों का पास प्रतिशत 54.35 रहा है. 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 495/500 अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. 10वीं कक्षा में 305067 छात्र प्रथम श्रेणी में, 169863 छात्र द्वितीय श्रेणी में और 2145 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं में पास प्रतिशत सिर्फ 58.10% रहा. वहीं एमपीबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 42 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं.
अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया
एमपी बोर्ड 10वीं में मंडला जिले की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है. अनुष्का ने 495/500 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का को गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक मिले हैं. छात्रा के पिता जय प्रकाश अग्रवाल बिजनेसमैन और मां गृहिणी हैं. रिजल्ट के बाद माता-पिता समेत पूरा परिवार बेहद खुश है.
12वीं में लड़कियां आगे
12वीं कक्षा में रजिस्टर्ड 7,29,426 छात्रों में से 401,366 (55.28%) उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें लड़कियों ने 52% लड़कों की तुलना में 58.75% अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है.
12वीं के नतीजे
12वीं कक्षा में कुल 2,92,766 छात्रों को प्रथम श्रेणी मिली, जिनमें से 1,63,663 लड़कियां और 1,29,103 लड़के हैं. दूसरी श्रेणी में 1,09,261 छात्र हैं जिनमें 49,609 लड़कियां और 59,652 लड़के हैं. 422 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की, जिनमें 113 लड़कियाँ और 309 लड़के हैं. 12वीं कक्षा में रीवा की परिख्या मिश्रा साइंस मैथ ग्रुप से टॉपर रहीं, जबकि विदिशा की मुस्कान दांगी कॉमर्स से टॉपर रहीं. आर्ट्स में जयंत यादव टॉपर रहे.
10वीं कक्षा टॉपर की लिस्ट
अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495/500
रेखा रेबारी, कटनी 493/500
इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493/500
स्नेहा पटेल, रीवा 493/500
सौरभ सिंह, सतना 492/500
सौम्या सिंह, रीवा 491/500
जोयल रघुवंशी, विदिशा 491/500
अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491/500
खुशबू कुमारी, मंडला 491/500
प्रगति असाटी, दमोह 490/500
श्रुति तोमर, मुरैना 490/500
12वीं टॉपर के नाम
साइंस विद मैथ्स अंशिका मिश्रा 493
आर्ट्स जयंत यादव 487
कॉमर्स मुस्कान दांगी 493
कृषि समूह विनय पांडे 480
गृह विज्ञान समूह नंदनी मलगम 464
साइंस (जीव विज्ञान) स्ट्रीम सना अंजुम खान 487