MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई, यहां देखें कैसे करना है
MP High Court Vacancy:मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MPHC Recruitment 2021) में 1255 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) 30 नवंबर से जमा होंगे. देखिए बाकी जानकारी...
जबलपुर: मध्य प्रदेश में जिला एवं सत्र न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) के लिए कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2021 से जमा होना शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2021 है. इस समय कुल 1255 पदों के लिए भर्ती की जा रही है.
नियुक्ति के लिए भर्ती शुरू
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जल्द लेखकों और सहायक स्टाफ की नियुक्ति के लिए भर्ती शुरू हो रही है. इन पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है. बता दें स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और ग्रेड 3 और असिस्टेंट ग्रेड 3 के 1255 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मध्य प्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 108 और ग्रेड 3 के 205 पदों ( वेतनमान 5200-20200) पर भर्ती होगी. स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 11 पद पर भर्ती होगी. इसके अलावा असिस्टेंट ग्रेड 3 के 910 और असिस्टेंट ग्रेड 3 के 21 पदों पर भर्ती होगी.
खुशखबरी ! सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सालाना वेतन वृद्धि देने के आदेश जारी
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
बता दें 1255 नियुक्तियों के लिए नियमानुसार आरक्षण के प्रावधान लागू होंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में जीवित पंजीयन अनिवार्य किया गया है. इन पदों के लिए भर्ती की परीक्षा दो चरणों में होगी. पहली परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसकी परीक्षा की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है. भर्ती के नियम और शर्तें जानने के लिए आप www.mphc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए भी इसी लिंक पर जानकारी मिलेगा.
8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकली
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक और बड़ी खबर है, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली है. कुल 706 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी, जिनमें ड्राइवर, चपरासी, वाटरमैन, गार्डनर, स्वीपर सहित अन्य पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 24 नवंबर है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भर्तियों के विष्य में आधिकारिक जानकारी भी साझा की है. जिसके मुताबिक ड्राइवर के पद के लिए 69, वॉचमैन के लिए 475, गॉर्डनर के लिए 51 और स्वीपर के पद के लिए 113 भर्ती निकाली गई हैं. जो लोग इन भर्तियों के लिए योग्य हैं, वह MP High Court के ऑफिशियल पोर्टल mphc.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
Watch Live Tv