Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों (Govrnment Employees)के जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतन वृद्धि (Salary Hike)का भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Trending Photos
भोपाल: सरकारी कर्मचारियों (Govrnment Employees) के जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतन वृद्धि (Salary Hike) का भुगतान किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसकी पहली किस्त का भुगतान नवंबर (November 2021) में और दूसरी किस्त का भुगतान मार्च 2022 (March 2022) में किया जाएगा. साथ ही मार्च 2022 में या उससे पहले रिटायर हो रहे कर्मचारियों को एक साथ भुगतान करने के आदेश भी दिए गए हैं.
कर्मचारियों को लाभ जुलाई से मिलेगा
इसके बाबत पहले ही खबर आ चुकी थी कि दीपावली के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत का लाभ राज्य सरकार दे सकती है. बता दें जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता मिलने के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में और तीन फीसदी की वृद्धि हो जाएगी. इस वृद्धि का लाभ कर्मचारियों को जुलाई 2021 से ही मिलेगा. दरअसल साल 2020 में कोरोना के कारण राज्य सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के तीन महंगाई भत्ता / महंगाई राहत को रोकने का आदेश दिया गया था. कोरोनो को देखते हुए यह फैसला लिया गया था कि इन महंगाई भत्ते की इन तीनों किश्तों को जोड़ते हुए सरकार बढ़े दर से डीए / डीआर का भुगतान जुलाई 2021 से करेगी.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए आदिवासी रंग में रंगे सीएम शिवराज, पत्नी संग दिखा अलग अंदाज
कोरोना के चलते ही फ्रीज डीए का किसी भी प्रकार का एरियर नहीं देने का फैसला भी लिया गया था. अब जुलाई 2021 की डीए और डीआर की किश्त के भुगतान का आदेश सरकार ने दे दिया है. बताया गया था कि केंद्र सरकार जुलाई 2021 के डीए/डीआर के भुगतान की घोषणा करेगी. उसी के बाद राज्य सरकार भी इस किश्त को देने पर आदेश देगी.
पहले ही मिल गए थे संकेत
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को लेकर कहा था कि कोरोना-काल में उन्होंने प्रदेश की जो सेवा की है, वो निश्चय ही अभिनंदनीय है. पिछले डेढ़ साल में राज्य को कोरोना की दो लहरों का सामना करना पड़ा था. इस कारण एक तरफ सरकार का खर्च बढ़ा, वहीं दूसरी ओर राजस्व आय में भारी कमी आई. इसीलिए सरकार ने उस कठिन समय में जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतन वृद्धि को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. शिवराज ने कहा था कि अब हमने महंगाई भत्ता बढ़ाने और वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है.
Watch Live TV