MP State Service Mains Exam 2024 Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा की मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. प्री परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आयोग ने परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. मेंस की परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाएगी. वहीं, इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारखी 5 सितंबर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPPSC मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. MPPSC प्री परीक्षा 2024 यानी  प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 5 सितंबर तक ऑइनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा. 


रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 5 सितंबर 2024 है. पंजीकरण की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार 11 अक्टूबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. 


MPPSC मुख्य परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. ये परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे  तक आयोजित होंगी. देखें टाइम टेबल- 


21 अक्टूबर 2024- सामान्य अध्ययन-1 
22 अक्टूबर 2024-  सामान्य अध्ययन-2
23 अक्टूबर 2024-  सामान्य अध्ययन-3
24 अक्टूबर 2024-  सामान्य अध्ययन-4
25 अक्टूबर 2024-  सामान्य हिंदी एवं व्याकरण
26 अक्टूबर 2024-  हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन


राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा. 


11 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. इनमें- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा,रतलाम, सतना, सागर, शहडोल, बड़वानी और बालाघाट जिले शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में नहीं है रेलवे स्टेशन, जानें कैसे पहुंचते हैं लोग?


110 पदों के लिए परीक्षा
बता दें कि ये राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 110 पदों के लिए किया जाएगा. इसके लिए प्री परीक्षा में 3328 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसमें मुख्य भाग में 2775 और प्रावधिक भाग में 553 उम्मीदवार हैं. वहीं, वन सेवा की मुख्य परीक्षा 14 पदों के लिए होगी. 


ये भी पढ़ें- CM मोहन ने 8 महीने बाद MP में मंत्रियों को दिए प्रभार के जिले, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर है खास