राजकिशोर सोनी/रायसेनः तोते के चक्कर में भी किसी की हत्या हो सकती है, यह बात थोड़ी हैरान लग सकती है लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है. दरअसल रायसेन जिले में तोता पकड़ने पर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नहर से युवक की लाश बरामद की है और मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
घटना रायसेन जिले के बाड़ी थाने के रानीपुरा गांव की है. जहां रहने वाला 18 वर्षीय युवक अमित यादव पिछले कुछ दिनों से गायब था. इस पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत दर्ज कराने के दो दिन बाद ही अमित की लाश गांव की नहर से बरामद हुई. लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो दो सगे भाइयों द्वारा तोते के चक्कर में उसकी हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. 


पूछताछ में पता चला कि अमित एक खेत में बबूल के पेड़ पर पल रहे तोते को पकड़कर ले जा रहा था. जिसे लेकर अमित का गांव के ही दो सगे भाइयों अजय (16 वर्ष) और अनिल (21 वर्ष) से विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंचा और झगड़े के दौरान दोनों भाइयों ने अमित को उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे अमित के सिर में चोट लगी और उसकी सिर फट गया. दोनों भाई यहीं नहीं रुके और एक पत्थर से दोनों भाइयों ने अमित के सिर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. 


swiggy डिलीवरी बॉय की बाइक टच हुई, लड़की ने बुरी तरह जूते से पीटा


इसके बाद आरोपियों ने अमित के शव को नहर में डालकर उसपर बड़े-बड़े पत्थर डालकर छिपा दिया. बाड़ी थाना प्रभारी एसपी सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से मामले को जल्दी सुलझा लिया गया. साथ ही इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग रहा. थाना प्रभारी ने बताया कि एक छोटी सी बच्ची से मिली जानकारी के आधार पर ही आरोपी पकड़े जा सके. पुलिस ने मामले में धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


बजरंग दल नेता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी के घर चला शिवराज मामा का बुलडोजर, 4 और प्रॉपर्टी भी होगी ध्वस्त