swiggy डिलीवरी बॉय की बाइक टच हुई, लड़की ने बुरी तरह जूते से पीटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1153596

swiggy डिलीवरी बॉय की बाइक टच हुई, लड़की ने बुरी तरह जूते से पीटा

जबलपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय की सरेराह जूते एवं लात से पिटाई करते नजर आ रही है.

swiggy डिलीवरी बॉय की बाइक टच हुई, लड़की ने बुरी तरह जूते से पीटा

जबलपुर: जबलपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक बाइक सवार डिलीवरी बॉय की सरेराह जूते एवं लात से पिटाई करते नजर आ रही है. यह महिला कौन है इसकी जानकारी अभी तक नहीं लगी है, पर जिस तरह से सरेराह महिला ने एक युवक को पीट दिया तो उसको लेकर सोशल मीडिया में यह महिला ट्रेंड हो रही है.

हनुमान जयंती के जुलूस में पुलिस की अनुमति के बाद ही बजेंगे गाने! इन शर्तों का करना होगा पालन

बताया जा रहा है रसल चौक के पास जब महिला अपनी गाड़ी से जा रही थी. तभी रॉन्ग साइड से बाइक पर सवार एक युवक आ गया. जिसके चलते महिला से उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई और महिला गिर गई. इसके बाद महिला उठी और फिर उसके बाद चप्पल से ताबड़तोड़ युवक पर हमला कर दिया. 

लोग महिला को समझा रहे थे
वहां मौजूद लोग महिला को समझा रहे थे पर महिला ने किसी एक न सुनी और युवक पर चप्पलों की बरसात कर दी. एक के बाद एक कई बार युवक पर महिला ने हमला किया. बताया जा रहा है कि महिला मोबाइल पर बात कर रही थी. उसी दौरान उसकी युवक से टक्कर हो गई महिला पर अपनी गलती मानने को ही तैयार नहीं थी. 

बीजेपी के नरोत्तम कैसे बने राजनीति में उत्तम, चंबल के दिग्गज की सियासत शाह की भी है खास

सोशल मीडिया पर वायरल
महिला के द्वारा पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बहरहाल यह वीडियो ओमती थाना क्षेत्र के रसल चौक के पास का बताया जा रहा है. फिलहाल युवक की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश की जा रही हैं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news